07 जन-उपयोगी सेवा विवाद में राजीनामा तय

07 जन-उपयोगी सेवा विवाद में  राजीनामा तय

प्रतापगढ़/ – 02 जुलाई 2015- आम जन से जुड़े जन उपयोगी सेवा सम्बन्धी विवादों का आपसी सहमति से सहज एवं सुलभ रूप से  निपटारा संभव हो इसी भावना से ओतप्रोत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आज गुरूवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र(एडीआर सेन्टर) पर जिला स्थाई लोक अदालत में 07 मामलों पर राजीनामा की मुहर लगी।DSC04253
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन उपयोगी सेवा विवादों का लोक अदालत ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत की सदस्यता मंें गठित जिला स्थाई लोक अदालत का आयोजन आज ए.डी.आर सेन्टर पर किया।
आज आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत मंे पक्षकारान के मध्य तय हुए आपसी राजीनामा कराने में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी.चैधरी एवं अभिभाषक हरीश बाठी शरद चिप्पड, एवं जनउपयोगी सेवा विवादों से पीड़ित प्रार्थी पक्ष एवं उनके अभिभाषकगण सी.पी.सिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, मुकेशचन्द्र शर्मा, शेरसिंह राव इत्यादि ने भी अपना अमूल्य व सक्रिय सहयोग दिया।
आज जिला स्थाई लोक अदालत में सूचीबद्ध मामलों की क्रमवार सुनवाई करते हुए जन उपयोगी सेवा विवादों के पी़िडत पक्ष एवं विपक्षी पक्ष के मध्य की कडी बनते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार स्वामी एवं सदस्यगण ने अपने सहज एवं सरल स्वभाव के अनुरूप उनके विवादों को आपसी सहमति से निपटाने हेतु कुछ इस तरह प्रोत्साहित किया जिसके चलते 07 मामलों में राजीनामा तय हुए।
जिला स्थाई लोक अदालत के समापन पर पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने पदाधिकारीगण, अभिभाषकगण एवं पक्षकारान का आभार व्यक्त किया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply