07 जन-उपयोगी सेवा विवाद में राजीनामा तय

07 जन-उपयोगी सेवा विवाद में  राजीनामा तय

प्रतापगढ़/ – 02 जुलाई 2015- आम जन से जुड़े जन उपयोगी सेवा सम्बन्धी विवादों का आपसी सहमति से सहज एवं सुलभ रूप से  निपटारा संभव हो इसी भावना से ओतप्रोत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आज गुरूवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र(एडीआर सेन्टर) पर जिला स्थाई लोक अदालत में 07 मामलों पर राजीनामा की मुहर लगी।DSC04253
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन उपयोगी सेवा विवादों का लोक अदालत ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत की सदस्यता मंें गठित जिला स्थाई लोक अदालत का आयोजन आज ए.डी.आर सेन्टर पर किया।
आज आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत मंे पक्षकारान के मध्य तय हुए आपसी राजीनामा कराने में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी.चैधरी एवं अभिभाषक हरीश बाठी शरद चिप्पड, एवं जनउपयोगी सेवा विवादों से पीड़ित प्रार्थी पक्ष एवं उनके अभिभाषकगण सी.पी.सिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, मुकेशचन्द्र शर्मा, शेरसिंह राव इत्यादि ने भी अपना अमूल्य व सक्रिय सहयोग दिया।
आज जिला स्थाई लोक अदालत में सूचीबद्ध मामलों की क्रमवार सुनवाई करते हुए जन उपयोगी सेवा विवादों के पी़िडत पक्ष एवं विपक्षी पक्ष के मध्य की कडी बनते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार स्वामी एवं सदस्यगण ने अपने सहज एवं सरल स्वभाव के अनुरूप उनके विवादों को आपसी सहमति से निपटाने हेतु कुछ इस तरह प्रोत्साहित किया जिसके चलते 07 मामलों में राजीनामा तय हुए।
जिला स्थाई लोक अदालत के समापन पर पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने पदाधिकारीगण, अभिभाषकगण एवं पक्षकारान का आभार व्यक्त किया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply