• January 8, 2018

04 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण

04 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण

जयपुर———- जयपुर जिले में इस वर्ष पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत पहले चरण का अभियान 04 फरवरी तथा दूसरा चरण 11 मार्च को आयोजित होगा। इस अभियान की तैयारियों के बारे में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री श्याम सिंह शेखावत ने कहा कि अभियान की क्रियान्विति से जुडे़ सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक पूरी गम्भीरता से इसे सफल बनाने में जुटे। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण कोई क्षेत्र या बच्चे दवा पीने से वंचित रहे तो सम्बंधित की जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में घूमंतू श्रेणी के लोगों की संख्या ज्यादा है, उनको सूचीबद्ध करते हुए उन पर विशेष ध्यान दे। साथ ही ईंट-भट्टो और कच्ची बस्तियों जैसे रिस्क वाले क्षेत्रों में अभियान के दौरान दोबारा विजिट कर यह सुनिश्चित करे कि 0 से 5 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा कवरेज से वंचित न रहे।

बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें बताया गया कि राजस्थान में आखिरी बार वर्ष 2009 में पोलियो का वायरस पाया गया था, इसके बाद एक भी केस नहीं मिला है। भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है।

भारत के पड़ौस में पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान जैसे देशों में कुछ केसेज पाए गए है। अतः जब तक सभी जगहों से पोलियो वायरस समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष हर अभियान में दवा पिलाना जरूरी है।

बैठक में अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को अभियान के दिन ज्यादा से ज्यादा बूथ कवरेज पर फोकस करने, माइक्रो प्लान को अपडेट कर उसके अनुसार कार्य करने तथा ट्रांजिट टीमों के माध्यम से अभियान के मूल उद्देश्य को धरातल पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डा. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डा. प्रवीण असवाल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक जयश्री ठागरिया सहित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply