- September 27, 2018
04 करोड़ 24 लाख रुपए के विद्युत विकास कार्यों का लोकार्पण : मुख्यमंत्री
दो हितग्राहियों को सहज बिजली बिल प्रमाण पत्र का वितरण
**********************************************
बेमेतरा—-अटल विकास यात्रा के दौरान बेमेतरा जिले के साजा मुख्यालय में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आमसभा में, अपने मंत्रीमंडल के सहयोगियों मंत्रीगण जिले के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले एवं सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयाल दास बघेल, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना एवं विधायक बेमेतरा श्री अवधेश चंदेल सहित शामिल हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के 148.94 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किाया गया। इसी कड़ी में विद्युत विभाग के 132/33 के.व्ही.उपकेंद्र साजा में 04 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित अतिरिक्त 40 एम.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया गया।
इस अतिरक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से उपकेंद्र की क्षमता 40 मेगावट से बढ़कर 80 मेगावट हो गई है। इससे साजा एवं बेरला ब्लॉक के 12 नग 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों से संयोजित 195 ग्रामों में बिना किसी अवरोध के गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल से साजा सं/सं अंतर्गत लगभग 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित देवकर वितरण कार्यलय का लोकार्पणएवं नवस्वीकृत परपोड़ी वितरण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।
परपोड़ी में वितरण केंद्र बन जाने से आस-पास के 36 ग्रामों के लगभग 8500 उपभोक्ताओं को उनके नजदीक में ही विद्युत संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसके लिए उन्हें देवकर तथा साजा जाना पड़ता था।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के संबोधन में सहज बिजली बिल स्कीम का उल्लेख रहा एवं इस स्कीम के अंतर्गत लाभान्वित दो हितग्राहियांे श्री अशोक यादव व श्रीमती साहबिन बाई गोड़ को मंच से हितग्राही प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।