• November 30, 2014

01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर : राष्ट्रीय लोक अदालत

01 दिसम्बर से  06 दिसम्बर :  राष्ट्रीय लोक अदालत

 प्रतापगढ़/ 30 नवम्बर 2014 – सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में एक साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पवन एन.चन्द्र जिला एवं सेशन न्यायाधीश के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिले में स्थित समस्त न्यायालयों,अधिकरण,उपभोक्ता मंच में एवं जिला कलक्टर रतन लाहौटी के नेतृत्व में समस्त राजस्व न्यायालयों में 01 दिसम्बर से अनवरत रूप से 06 दिसम्बर तक राष्टीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रभाराधिकारी-विशिष्ठ न्यायाधीश- हुकमसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज मंे आपसी भाईचारा,पे्रम व सौहार्द बना रहे इसके लिये 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्टीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला न्यायालय प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-पवन एन.चन्द्र जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-सुनील मेहता, प्रतापगढ़ मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्यगण, अभिभाषकगण एवं न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारान, आमजन के बीच दीप प्रज्वलन की रस्म निर्वाह कर राष्ट्रीय लोक अदालत मेले का शुभारम्भ करेगें।
इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश-पवन एन. चन्द्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत का यह पुनीत एवं पावन कार्यक्रम समस्त अभिभाषकगण-पक्षकारान का निरूपित करते हुए इस प्रांगण में आने वाले पीड़ित पक्षकारान जिनका मामला राजीनामा योग्य है उसको ऐसा माहौल मिले जिसमें एक बार आ जावे तो वह भी यहां का माहौल देखकर अछूता नही रहे और अपने विवादों का निपटारा कराकर खुशी खुशी अपने घर को लौटे इसी के चलते राष्ट्रीय लोक अदालत का शुम्भारम्भ जिला न्यायालय प्रांगण में सभी की सहभागिता में किया जावेगा।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संबंधित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में दो-दो अभिभाषकबन्धू को सम्मिलित करते हुए सदस्य मनोनीत कर राष्ट्रीय लोक अदालत का गठन किया गया जिसके अनुरूप जिला न्यायालय में अध्यक्ष जिला न्यायाधीश-पवन एन.चन्द्र एवं सदस्य केशरसिंह बाठी, सुनील मेहता राजस्व न्यायालय हेतु जिला कलक्टर रतन लाहौटी व सदस्यगण विमलकुमार मोदी एवं संजय भारती, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट के न्यायालय में अध्यक्ष श्रीमती लता गौड़ एवं सदस्य रविन्द्र सर्राफ एवं अमजदखां पठान ,एसीजेएम न्यायालय में अध्यक्ष गोविन्दबल्लभ पंत एवं सदस्यगण महेश मेहता एवं हरीश बाठी ,एसीजेएम अरनोद मुख्या. प्रतापगढ न्यायालय के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद शर्मा एवं सदस्यगण सुश्रीकला आर्य एवं जगदीशचन्द्र पुरोहित ,ग्राम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी-अध्यक्ष एवं सदस्यगण यशवन्तकुमार गुप्ता एवं राधेश्याम कुमावत ,सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती सोनालीप्रशान्त शर्मा-सदस्यगण देवेन्द्र अहिवासी एवं महिपाल सालगिया एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट अध्यक्ष एवं सदस्यगण अशोक वैष्णव एवं अजीतकुमार मोदी एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष -सदस्यगण श्रीमती मधु श्रीवास्तव एवं अनिल जैन से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन में अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान कर विधिक सेवा के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
जारी विज्ञप्ति अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारम्भ समारोह मंे प्रातः 11.00 बजे जिला न्यायालय प्रांगण में  राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्यगण, अधिवक्तागण, विधिक सेवा कार्यक्रम से जुड़े हुए समस्त पदाधिकारीगण एवं सम्बद्ध व्यक्तियों के साथ इलेक्ट्रोनिक मीडिया,प्रिन्ट मीडियाकर्मीयों से राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता निर्वहन की अपील की ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply