होशंगाबाद “पुनर्वास सेवा” प्रदान करने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

होशंगाबाद  “पुनर्वास सेवा” प्रदान करने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले को पुनर्वास सेवा प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नि:शक्तजन सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम में होशंगाबाद के जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने प्रदान किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत सहित विभाग के राज्य मंत्री द्वय श्री किशनपाल गूर्जर और श्री विजय सांपला भी मौजूद थे।

देश में हर साल 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय नि:शक्त व्यक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार असाधारण उपलब्धि प्राप्त नि:शक्तजन सहित, नि:शक्तजन के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत व्यक्तियों एवं संगठनों को दिये जाते हैं। इस वर्ष 58 राष्ट्रीय पुरस्कार 14 प्रमुख श्रेणी में प्रदान किये गये।

होशंगाबाद जिले के कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले में निःशक्तजन के लिए विभिन्न लाभदायक कार्यक्रम संचालित किये जिनके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री भोंडवे को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

होशंगाबाद जिला नि:शक्तजन पुनर्वास केन्द्र में नि:शक्त व्यक्तियों के लिए एक ही स्थान पर सभी अपेक्षित पुनर्वास सेवाएँ जैसे मनोवैज्ञानिक चिकित्सा, फिजियोथिरेपी, सहायक उपकरणों के वितरण, वाक थेरेपी आदि सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। सम्पूर्ण केन्द्र को बाधा रहित और नि:शक्तजन अनुकूल बनाया गया है। इस केन्द्र द्वारा नियमित रूप से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियान जैसे कन्यादान योजना, रोजगार मेलों की व्यवस्था, स्वःनियोजन के लिए ऋण की व्यवस्था और कौशल विकास के माध्यम से स्वःनियोजन का सृजन चलाये जाते हैं। जिले में निःशक्तजन के लिए शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास, निःशक्त विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, खाद्यान्न वितरण आदि का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा समस्त शासकीय कार्यालयों में निःशक्तजन के आवागमन के लिए रेम्प और रेलिंग का निर्माण किया गया है। निःशक्तजन को निरन्तर शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार पेंशन, व्हील चेयर एवं सहायक उपरण प्रदान किये जा रहे हैं।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply