• March 11, 2017

होली जीत का जश्न :: देश की जनता की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी — विधायक नरेश कौशिक

होली जीत का जश्न :: देश की जनता की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी — विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 11 मार्च—-भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को मिले भारी जनमत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब वहां की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के विकास में सहभागी बनते हुए भाजपा की नीतियों का स्वागत करने के लिए तत्पर है। 11 MLA 02

देश हित में पांचों राज्यों में वोट प्रतिशत की बढ़ोतरी ने भाजपा को ओर भी सशक्त बना दिया है। विधायक ने शनिवार को शहर के लाल चौक पर भाजपा समर्थकों के साथ ढोल नगाडों के साथ मिठाई बांटकर जीत की खुशी को होली उत्सव के रूप में मनाया। भाजपा समर्थकों ने रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है और अब उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड राज्यों में भाजपा को मिले भारी बहुमत से विकास की मजबूत श्रंखला आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत ने यह साबित कर दिया है कि देश नोटबंदी सरीखे आर्थिक बदलाव के फैसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। 11 MLA 01

आज हम केसरिया रंग की होली खेलते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों में सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने खुशी जताई कि आज देश भर में जो भाजपा की लहर के साथ सुखद माहौल बना है वह विपक्षी दलों पर करार प्रहार है।

सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर आज उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की जनता ने मोहर लगा दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की जनता की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी ही हैं और हरियाणा प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उचित मार्गदर्शन में विकास की राह पर बहादुरगढ़ हलका भी अग्रसर हो रहा है।

देश की जनता ने आज भारी बहुमत के साथ कमल खिलाकर होली उत्सव की खुशी को दोगुना कर दिया है। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जीत के लिए तैयार की गई पार्टी की चुनावी रणनीति की भी सराहना की।

रेस्ट हाऊस से लाल चौक तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाया रंग गुलाल
विधायक नरेश कौशिक की अगुवाई में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया। रेस्ट हाऊस से लेकर लाल चौक तक भाजपा व मोदी सरकार के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। होली पर्व के अवसर पर हलकावासियों को जीत की बधाई देने के साथ-साथ होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे को कायम रखने का है और सभी को गिले शिकवे भूलकर स्नेहपूर्वक मिलकर इस पर्व व जीत की खुशियों को सांझा करें।

इस मौके पर भाजपा नेता राज पाल शर्मा, रविभान राठी, धर्मवीर वर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, रमेश शर्मा, श्रीराम खटोड़, सतबीर चौहान, पाले राम शर्मा, सचेत कुमार, जयपाल सिरोहा, शमशेर भुक्कल, सतीश घई, अशोक मुदगिल, रिंकू गोयल, प्रवीण सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply