• August 25, 2018

हुड्डा के नेतृत्व में काम कर रहा है झूठा गैंग-अभिमन्यु

हुड्डा के नेतृत्व में काम कर रहा है झूठा गैंग-अभिमन्यु

हुड्डा के कार्यकाल में हुई गड़बडिय़ों की जांच चल रही है और सच्चाई जनता के सामने आ जायेगी।
*******************************************************************

रोहतक——–: वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में एक झूठा गैंग काम कर रहा है। जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे है। कैप्टन अभिमन्यु कैंप कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और हुड्डा किसी भी विषय को लेकर विधानसभा में उनके साथ चर्चा कर सकते है। कैप्टन ने कहा कि दरअसल हुड्डा को आंकड़ों की न तो जानकारी है और न ही समझ है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हुड्डा विधानसभा में चर्चा नहीं करना चाहते तो वे किसी विश्वविद्यालय में भी वित्त प्रबंधन, कांग्रेस की कथित उपलब्धियों के दावे, मौजूदा राज्य सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर बहस कर सकते है।

कैप्टन ने कहा कि हुड्डा विधानसभा में झूठ नहीं बोल सकते, क्योंकि उन्हें पता है कि विधानसभा में झूठ बोलने पर उनके विरुद्ध विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसलिए वे मीडिया में आधारहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते है।

एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल तक हरियाणा के खेतों में रावी व्यास का पानी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मजबूती से पैरवी करने पर ही सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दो को लेकर विपक्ष की नीयत में खोट है और उन पर कहीं पर निगांहे और कहीं पर निशाना वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पहले अधिग्रहण के नोटिस जारी किये जाते थे और बाद में वापिस ले लिये जाते थे। इस तरह एक षडयंत्र के तहत प्रदेश के किसानों को कांग्रेस कार्यकाल में लूटा गया।

उन्होंने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में हुई गड़बडिय़ों की जांच चल रही है और सच्चाई जनता के सामने आ जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर पर दर्ज हुई एफआईआर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की सभी को पालना करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चें की मृत्यु पर एसआईटी का गठन किया है इसकी सच्चाई जल्द ही सामने आ जायेगी।

आबकारी नीति के बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की नियंत्रित नीति के चलते पौने चार साल में राजस्व में दो गुणा बढौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों के आबंटन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया गया है। इसी प्रकार अन्य परमिट देने की प्रक्रिया भी पारदर्शी की गई है।

उन्होंने कहा कि श्री बंसीलाल सरकार में हुई शराबबंदी के दुष्परिणाम सामने आये थे और गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री होने लगी थी।

कैप्टन ने कहा कि नशे की महामारी से भी भयंकर परिणाम हो सकते है। नशे के विरुद्ध हर वर्ग को लड़ाई लडऩे की जरूरत है। उन्होंन कहा कि नशे पर प्रचंड प्रहार करना होगा। नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाने की आज जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल ही मेें चार राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने नशे की सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए रूप रेखा तैयार की है। आरक्षण समिति के सतपाल मलिक द्वारा उनके बहिष्कार के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और जीने की आजादी है कोई कुछ भी कह सकता है।

केएमपी पर नया हरियाणा बसाने की बात के जवाब पर वित्तमंत्री ने कहा कि नारनौल में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए के बजट की सैद्धांतिक मजंूरी दी गई है। भाजपा की राज्य सरकार ने रोहतक के ट्रामा सेंटर के लिए 125 करोड़ रुपए, हांसी महम रेलवे लाईन के लिए 350 करोड़ रुपए वर्तमान सरकार ने जारी किये है। इस प्रकार हाई स्पीड का नेटवर्क शुरू करने और इंफ्रास्टैक्चर तैयार करने के लिए भी हर सरकार में इस तरह की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

आप पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति सींखने के जवाब पर उन्होंने कहा कि एलजी के दरवाजे पर धरना देकर राजनीति सींखना गैर जिम्मेदाराना बात है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हरियाणा के ऐसे व्यक्ति पर लानत है जो चंद वोटों की खातिर पंजाब में प्रदेश के पानी को गिरवी रखकर आ गये। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनैस में दिल्ली पिछड़ता जा रहा है।

बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने के जवाब पर वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपए बिजली कम्पनियों को देकर प्रदेश को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया। भाजपा सरकार ने सालाना ब्याज में 650-700 करोड़ रुपए की कमी करवाकर बिजली कम्पनियों को मुनाफे में पहुंचाने का काम किया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय बंसल, एएजी रामनिवास हुड्डा, मीडिया प्रभारी शमशेर खरक भी मौजूद थे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply