• February 15, 2018

हुंकार रैली–कार्यकर्ता भाजपा के अनुशासित सिपाही : कौशिक

हुंकार रैली–कार्यकर्ता भाजपा के अनुशासित सिपाही : कौशिक

बहादुरगढ (पार्टी सूत्र)——–भाजपा विधायक नरेश कौशिक गुरूवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक पर सवार हो जींद में आयोजित युवा हुंकार रैली के लिए रवाना हुए।
1
शहर के रेलवे स्टेशन पर विधायक नरेश कौशिक कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित हुए और अनुशासनात्मक ढंग से रैली के लिए प्रस्थान किया।

जींद रवाना होने से पूर्व उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि युवा कार्यकर्ता भाजपा के संगठित व अनुशासित सिपाही हैं, सभी साथियों को अनुशासन में रहकर यातायात नियमों का पालन करते हुए रैली में पहुंच कर इसे कामयाब बनाना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें रैली से वापिस आते समय भी अनुशासन का परिचय देना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं के साथ -साथ देश व प्रदेश की युवा शक्ति का पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और हमें गर्व हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, जिसे विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त है।

विधायक कौशिक ने पार्टी के निष्ठावान वर्करों की कड़ी मेहनत के बलबूते पर ही आज देश व प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की नीतियों में विश्वास बढ़ा है,जिसके चलते आम आदमी सुशासन की कल्पना को साकार होता देखकर भाजपा में शामिल होने को आतुर है।

भाजपा विधायक नरेश कौशिक के नेतृत्व में भाजपा नेता पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि जींद में आयोजित युवा हुंकार रैली के लिए रवाना हुए।/

Related post

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

PIB Delhi ; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार…
महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

 PIB Delhi: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025…
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

PIB Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस…

Leave a Reply