• July 12, 2016

हि.प्र. मंत्रिमंडल की बैठक: मानसून सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त, 2016

हि.प्र. मंत्रिमंडल की बैठक: मानसून सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त, 2016

शिमला ——————-  बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त, 2016 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल पांच बैठकें होंगी।

मंत्रिमंडल के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त की। प्रस्ताव में कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के त्यागपत्र को लेकर भाजपा के सदस्यों की ओर से किया जा रहा शोर-शराबा निर्थक हैै, जो पूरी तरह कानून के प्रति निरादर दर्शाता है।

प्रदेश की कानून और न्याय के प्रति आस्था दिखाने के बजाय कुछ भाजपा नेता, जिनका कोई आधार नहीं है, लोकतांत्रित ढंग से चुने गए लोकप्रिय मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूर्णतः स्पष्ट है कि उन्हें यह अहसास हो गया है कि वे लोकतांत्रिक और चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से सत्ता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

मंत्रिमंडल के सदस्यों ने यह भी अनुभव किया है कि यह सारा मामला पूर्णतः वित्तीय रिटर्न से सम्बन्धित रहा है तथा आयकर विभाग इस मामले को बंद कर चुका हैं। परन्तु श्री वीरभद्र सिंह को परेशान करने के एक मात्र उद्देश्य से तीन केन्द्रीय एजेंसियों आयकर, सीबीआई और प्रर्वतन विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही हैं, जो बेहद निंदाजनक है। इस प्रकार के गैर कानूनी तरीके को राज्य की जनता द्वारा पूरी तरह खारिज किया जाएगा।

यह अत्यंत खेदजनक है कि इस प्रकार के अलोकतांत्रित तरीके को केन्द्र में सत्तासीन राष्ट्रीय पार्टी के कुछ नेता बढ़ावा दे रहे हैं। कानून को अपने ढंग से इस मुद्दे को हल करने देना ही केवल परिपक्व प्रतिक्रिया है।

कानूनी प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करना अत्यंत निंदाजनक है और प्रदेश के लोगों द्वारा इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply