• June 16, 2018

हिसार जिले से चण्डीगढ एवं दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 15 अगस्त 2018 से शुरू

हिसार जिले से चण्डीगढ एवं दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 15 अगस्त 2018 से शुरू

चण्डीगढ —– हरियाणा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना – आरसीएस उडान के तहत हिसार जिले से चण्डीगढ एवं दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 15 अगस्त 2018 से शुरू की जायेंगी।

यह जानकारी हरियाणा के मुख्यसचिव श्री डी एस ढेसी की अध्यक्षता में हिसार में अं- क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना(आरसीएस) -उडान की समीक्षा बैठक में दी गई

श्री ढेसी ने बताया गया कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत मैसजऱ् पिनेकल एयरलाईनस का संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग हवाई अड्डे की सुरक्षा, शहरी स्थानीय विकास द्वारा फायरमैन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एबुलैंस की सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

बैठक में बताया गया कि रन-वे के पुनरुत्थान, टैक्सी-वे की चौड़ाई का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा एप्रन के विस्तार का कार्य प्रति पर है।

संचार, नेविगेशन और निगरानी कार्य भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। उन्हें बताया गया कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा फायरकर्मियों तथा 51 सुरक्षाकर्मियों को जुलाई माह में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

बैठक में राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोडा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस एस प्रसाद, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुनील गुलाटी, मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के महापात्रा, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें)विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर आर जोवल, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply