हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना

मण्डी:– प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है, ताकि महिलाएं सषक्त होकर विकास प्रक्रिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । इन योजनाओं के क्रियान्वयन से महिलाओं को एक नई दिषा मिल रही है तथा उनकी जिन्दगी में बदलाव आ रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सषक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देष्य से एक नई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत बचे हुए उन परिवारों की गृहिणियों को जो उज्जवला योजना में शामिल नहीं है, को घरेलू रसोई गैस कनेक्षन सिलेण्डर तथा गैस, चूल्हा निषुल्क प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि हिमाचल के सभी परिवारों के पास रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध हो सके।

विकास खण्ड सुन्दरनगर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत विकास खण्ड सुन्दरनगर में प्रथम चरण में 669 गृहिणियों को निशुल्क घरेलू गैस कुनेक्षन तथा गैस चूल्हा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 72 गृहिणियों को यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। योजना के तहत किसी भी श्रेणी का ऐसा परिवार जिसके पास अपना या किसी भी सरकारी योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन नहीं है तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। ऐसे परिवार जिनके पास कोई भी गैस कनेक्षन उपलब्ध हो जिनका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वास्थ्य संस्था, बोर्ड कार्पोरेषन में कार्यरत हो तथा जिनका कोई भी सदस्य आयकर देता हो, योजना का लाभ लोने के लिए पात्र नहीं होंगे।

इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी एजेन्सी में पंजीकृत ठेकेदार हो तथा ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य राज्य, केन्द्र सरकार, बोर्ड कार्पोरेषन बैंक, स्वास्थ्य संस्था पेन्षन लेता हो, भी पात्र नहीं माने जाएंगे। इसमें समाजिक सुरक्षा पेन्षन को शामिल नहीं किया गया है।

विकास खण्ड सुन्दरनगर के अन्तर्गत रहने वाले पात्र व्यक्ति हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए मिनी सचिवालय के कमरा न. 402 में निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री आतिष ठाकुर से मिल सकते है या उनके मोबाईल नम्बर 98173-54062 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

संपर्क —
सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी,
सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र.।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply