• December 28, 2014

हिंदू लड़कियों को भगाकर बड़े शहरों में बेचा जाता है या फिर दुबई भेजा जाता है- संयोजक अज्जू चौहान

हिंदू लड़कियों को भगाकर बड़े शहरों में बेचा जाता है या फिर दुबई भेजा जाता है- संयोजक अज्जू चौहान

नई दिल्ली। घर वापसी और धर्म परिवर्तन से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरंग दल के नए अभियान के ऐलान के बाद इस मामले में विवाद को और तूल दे दिया है। विश्व हिंदू परिषद के 50 साल पूरा होने के मौके पर एक तरफ जहां संस्था के अभियानों और कार्यक्रमों की सीरीज तय हो गई है। वहीं बजरंग दल ने ‘बहू लाओ बेटी बचाओ’ अभियान का ऐलान कर हलचल मचा दी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन अब हिंदू हित में इन्होंने उत्तर प्रदेश से ‘बहू लाओ बेटी बचाओ’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। यह अभियान 17 फरवरी से शुरू होगा।

इस अभियान के तहत हिंदू लड़कों को दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी करने और अपने घर की लड़कियों को दूसरे धर्म के लड़कों से प्रेम न करने देने को लेकर जागरूक करने की तैयारी है।

बजरंग दल के नेता कह रहे हैं कि हिंदू लड़कियों की रक्षा के लिए ये अभियान है

यूपी में बजरंग दल के संयोजक अज्जू चौहान का कहना है कि इस अभियान से पहले लव जेहाद के बारे में समझना पड़ेगा। इसका सबसे ज्यादा शिकार हिंदू लोग हो रहे हैं। एक लाख से ज्यादा हिंदू लड़कियों को भगाया जाता है औऱ उन्हें बड़े शहरों में बेचा जाता है या फिर दुबई भेजा जाता है। 

बजरंग दल ने सभी गर्ल्स स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। यहां छात्राओं को लव जेहाद को लेकर आगाह किया जाएगा। कॉलेज प्रिंसिपल्स की भी इसमें मदद ली जाएगी। अलग-अलग फोरम पर डिबेट कराई जाएगी और लव जैहाद के खतरों की जानकारी देने के लिए बुद्धिजीवियों के जरिए चर्चा कराई जाएगी।

 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल के बयानों के बाद ये कट्टर हिंदूवादी संगठनों के बढ़ते हौसले का प्रतीक है। वीएचपी के 50 साल पूरे होने के मौके पर इससे जुड़े संगठनों ने 1 जनवरी से 15 फरवरी तक हिंदू सम्मेलन करने का फैसला किया है। गोरखपुर से शुरू होकर ये सम्मेलन सभी जिलों में होंगे। बरेली और आगरा में दो बड़े कार्यक्रम होंगे जिसमें प्रवीण तोगड़िया भी शामिल होंगे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply