- February 25, 2019
हिंदी समाचार परिक्रमा की 38 वीं कड़ी——-शैलेश कुमार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरू——— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त देश के 12 करोड़ किसानों को जारी की हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से प्रदेश के 2 करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित होने वाले हैं और इस योजना सीएम ने कहा कि अगर 55 सालों की तुलना 55 महीने से की जाए तो 55 महीने इन पर भारी पड़ेंगे
>> ऐरो इंडिया शो ———– ऐरो इंडिया शो में हादसे । प्रैक्टिस के दौरान हरियाणा हिसार के साहिल गांधी पायलट की मौत। 150 से अधिक कारें आग की चपेट
>>@ अजय महाराज जी—- राजनैतिक दल मुस्लिम वोटो के लिये पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के पैरोकार बन गए हैं कांग्रेसी बताये जब देश मे भाजपा सरकार नही थी तो देश मे आतंकवाद क्यो था , देश मे मुस्लिम आतंकी बम विस्फोट क्यों कर रहे थे कांग्रेस शासन में कश्मीर से लाखो हिन्दु कैसे मार भगा दिये गये।
>> @PiyushGoyal—यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को प्रतिबद्ध रेलवे ने AC पैंट्री कार की शुरुआत की है। इंडक्शन कुकिंग, वाटर कूलर, वॉटर ब्वायलर, वाटर प्योरिफायर, डीप फ्रीजर से युक्त इस AC पैंट्री कार से यात्रियों को स्वच्छ तथा उच्च गुणवत्ता का भोजन मिलना सुनिश्चित होगा।
सियोल शांति पुरस्कार से पुरुस्कृत प्रधानमंत्री भारत —–कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन और फर्स्ट लेडी किम जंग सूक — के स्वागत सियोल के ब्लू हाउस में —-युद्ध में मारे गए एक लाख 65 हजार कोरियाई सैनिकों को श्रद्धांजलि —-मैंने अनुभव किया है कि भारत की एक्टन ईस्टे पॉलिसी और कोरिया की नई दक्षिणी नीति का तालमेल हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने का मंच —कोरिया की प्रगति भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
******************************************************
>> बिहार सिविल सर्विस (न्यायिक ब्रांच रिक्रूटमेंट ) रूल 1995 नियम 5 ए —सुप्रीम कोर्ट ने कहा — बिहार का मौजूदा नियम मलिक मजहर सुलतान है।
*******************************************
उत्तरप्रदेश
>> यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण —–126 करोड़ रुपये के जमीन खरीद घोटाले की जांच —- ग्रामीणों ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को कुटाई की है।
>> स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि बालिकाओं को बेहतर पोषण मिले—किशोरी बालिकाओं के लिए -स्कीम फार एडोलेसेन्ट गर्ल्स (एस0ए0जी0) योजना का शुभारम्भ—53 जनपदों में 11 से 14 वर्ष आयु की, स्कूल न जा पाने वाली बालिकाओं हेतु, टेक होम राशन के रूप में देशी काला चना, अरहर दाल तथा मोटा अनाज (रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का, कोदों, गेहूं) तथा देशी घी दिया जाएगा। इसकी पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नेफेड तथा पी0सी0डी0एफ0 के साथ हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 का इस अवसर पर आदान-प्रदान भी किया गया। प्रधानमंत्री के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा की – पहली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माँ यशोदा थीं।
>> प्रान्तीय रक्षक दल (पी0आर0डी0) जवानों के मानदेय 375 रुपए प्रतिदिन दिए जाने की घोषणा————-
>> भवन निर्माण— 75 परियोजनाओं में से 27 परियोजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण—–संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय में ‘स्टेट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सेल’ का शुभारम्भ —- मुख्यमंत्री योगी
>> अलीगढ –769 करोड़ रुपये से बिजली कार्यों का धनीपुर के गांव कोछोड़ में लोकार्पण —ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
>> मेरठ — स्वाइन फ्लू के नजरों में उत्तरप्रदेश – मेरठ — 250, लखनऊ–173, >> गाजियाबाद—34, गौतमबुद्धनगर—33,आगरा– 28,बरेली— 20, मुजफ्फरनगर –20 बागपत —14, प्रयागराज — 07
>> बरेली -मंडल में कड़क डीआईजी — रिश्वत मांगने या वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों का ऑडियो या वीडियो बनाकर व्हाइट्सऐप 9454408999 नंबर पर भेजें –राजेश कुमार पांडेय
>> कानपुर– कानपुर शहर हादसों का शहर है — 22 ब्लैक स्पॉट चिह्नित — सिस्टम की नाकामी और बदहाल व्यवस्था से 1559 हादसों ने 698 लोगों की जान लील गई। 2017 में कानपुर में 682 लोगों की मौत साथ ही लखनऊ में 655 लोगों की मौतें हुई।
>> अलीगढ़ — जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने का समय आ गया है। यह हटनी ही चाहिए–राजस्थान के राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
>>मेरठ –सरसों का तेल नाक में डालें और स्वाइन फ़्लू भगाएं। आयुर्वेद का कमाल शोध। सरसों की दो बूंद नाक में डालें और स्वाइन फ्लू का वायरस ढेर। चरक संहिता में वर्णित यह नुस्खा फंगस,बैक्टीरिया और प्रदूषण को भी रोकता है। चरक संहिता के तीसरे अध्याय एवं वागभट्ट में 121 प्रकार के ज्वरों का जिक्र।
>> प्रयागराज — कुम्भ में 30 स्नान घाट, करीब 10 किलोमीटर का दायरा और सैकड़ों नावें – लाखों श्रद्धालुओं को स्नान कराकर सुरक्षित वापस भेजने का जल पुलिस का अभूतपूर्व काम
>> लखनऊ –समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान सदन में फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि अगर 15 दिन में चोरी गया मेरा दस लाख रुपया नहीं मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगा।
>> आगरा –सावधान आप कहीं लोहा नहीं तो खा रहे हैं। फीफॉल-जेड नामक आयरन के कैप्सूल चुंबकीय क्षेत्र में आते ही चिपकना शुरू हो जाता है । निजी अस्पतालों के चिकित्सक ये दवाएं धड़ल्ले से लिख रहे हैं।
बिहार
>> बिहार के लोग अजीबों गरीब , स्कूल में स्टोर करते है दारु — 300 पेटी गिरफ्तार
>> आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवनों एवं शिलापट्ट अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा — भगवान बुद्ध की ज्ञान की भूमि है, भगवान महावीर की जन्म, ज्ञान एवं निर्वाण की भूमि है, चाणक्य के अर्थशास्त्र , 15 सौ वर्ष पहले आर्यभट्ट का गणित और एस्ट्रोनॉमी व शून्य का आविष्कार ही बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है।
>> 315 करोड़ रुपये की लागत से 72 एकड़ में निर्मित होने वाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय वैशाली एवं स्मृति स्तूप का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से करते हुए मुख्यमंत्री बिहार ने कहा है की हमारा लक्ष्य है कि हम गौरवशाली अतीत की उस ऊंचाई को पुनः प्राप्त करें——
>> —बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजलीघर परियोजना में 250 मेगावाट क्षमता की कोयला आधारित इकाई चालू –भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल)
>>पटना — 22 साल पुराने अलकतरा घोटाला— वर्ष 1997 में कांड संख्या-आरसी-2/97 दर्ज —3266 मीट्रिक टन अलकतरा अवैध तरीके से बेच दिया गया़ जिसकी कीमत उस समय 1.57 करोड़ रुपये थी़ — पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को पांच साल की सजा और 20 लाख रुपये का जुर्माना —सीबीआई की विशेष अदालत
>> दरभंगा –अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आदेश — आम लोग भय मुक्त रहे, यह सरकार की पहली प्राथमिकता— दरभंगा डीआइजी क्षत्रनील सिंह , सहरसा डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी और पूर्णिया के डीआईजी राकेश कुमार त्रिपाठी को आदेश — पीड़ित परिवारों को गवाही देने में कोई परेशानी नहीं हो, उसे कोई डराने की कोशिश नहीं करे———आइजी पंकज दाराद
>> गोपालगंज — मुंह चिढ़ाते सरकारी पेयजल योजना– 70.58 लाख की योजना पर पानी फिर गया —12 साल पूर्व पेयजल की योजना आज तक धरातल पर नहीं।
>>बांका— लोकसभा चुनाव में बीएलओ की लापरवाही के कारण अगले आदेश तक वेतन बंद
>> मुजफ्फरपुर –मुजफ्फरपुर स्टेशन से बैरिया बस स्टैंड, जीरोमाइल समेत शहरी क्षेत्र के यात्रियों के लिए उपलब्ध — पुलिस बस सेवा प्रारंभ —- रात्रि बारह बजे से सुबह चार बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध बसों पर एक दारोगा के साथ सशस्त्र पुलिस जवान वायरलेस सेट के साथ गंतव्य तक –मुजफ्फरपुर ,सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया, मोतिहारी, बगहा, वैशाली, गोपालगंज, सारण व सिवान के एसपी को एक साथ शुरू करने का निर्देश —– जोनल आइजी नैयर हसनैन खां
>> भागलपुर –हाजीपुर के बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान (बीका) में महिला कमांडो ट्रेनिंग–प्रथम चरण में 120 महिला कमांडो को अत्याधुनिक हथियारों एके-47, इंसास, कारबाइन, राइफल, पिस्टल चलाने में कुशल कमांडो को जेल में तैनात की व्यवस्था।
>> मुजफ्फरपुर —– 310 करोड़ 24 लाख रुपये से जिले में कृषि पृथक फीडर , किसानों को 24 घंटे बिजली की।
>> सीतामढ़ी — नानपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित तीन प्रखंडों के 11 स्कूलों के 25 शिक्षक निलंबित — डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह।
मधुबनी — हेराफेरी — जिला में कृषि ऋण, फसल बीमा और धान खरीद की जांच का आदेश —राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड
>> दरभंगा —वर्षों से खाली पड़े अशोक पेपर मिल के भूखंड पर एम्स बनाए जाने की सलाह –अशोक पेपर मिल के पास 450 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है जो विगत 20 वर्षों से खाली पड़ी है —लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी
>>गोपालगंज — कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खाने से प्रखंड में एक बच्ची की मौत और 19 बच्चे बीमार
>> बांका – 2005 में घोरमारा पंचायत के कड़वामारनी गांव में पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम के प्रयास से मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत नदी पर पुल का निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ है ।
>> बक्सर — शेखपुरा के सरकारी जीएनएम कालेज में प्रिंसिपल गुरुशरण पशौदी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप
>> भागलपुर, कोसी, तिरहुत, पूर्णिया और सारण प्रमंडलों के आयुक्त के साथ 20 आइपीएस और 16 आइएएस अधिकारियों का स्थानांतरण
>>पटना —– अब बिहार में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना होगा —पटना हाईकोर्ट
>> विकास मित्र के मानदेय में 2500 रु प्रतिमाह,टोला सेवक व तालीमी मरकज के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रु और मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइया के मानदेय में 250 रु की बढ़ोतरी की घोषणा की–सीएम नीतीश
>> पश्चिमी चम्पारण –कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग प्लांट राष्ट्र को समर्पित –केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह , मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार
>> मधुबनी — तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन —20 देशों के कृषि वैज्ञानिक के साथ पांच देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।
हिमाचलप्रदेश
>> लड़कियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध होने चाहिए : राज्यपाल
>>शिमला –जल, वायु और खाद्यानों में रसायनों का अत्यधिक उपयोग गम्भीर समस्या—– वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार पंजाब तथा हरियाणा में जल स्तर हर वर्ष चार फुट तक कम हो रहा है और अगर स्थिति यही रही तो कुछ वर्षों में आने वाली पीढ़ियों के लिए बंजर एवं जल-विहीन भूमि ही रह जाएगी——-राज्यपाल आचार्य देवव्रत
>> चम्बा — पांगी घाटी में बर्फबारी ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सितंबर माह से बर्फबारी जारी। इससे पहले 1979 की बर्फबारी हुई थी।
>> मंडी — प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में 600 युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण– लोजिस्टक कंसाइनमेंट बु¨कग असिस्टेंट, मीडिया एंड इटरटेनमेंट मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी एंड वेलनेस, कुरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक व बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया है।
>> धर्मशाला : कांगड़ा को करोड़ों की सौगात————सिविल अस्पताल देहरा में 150 बिस्तर का अस्पताल -भवन के निर्माण पर 1.60 करोड़ की राशि व्यय —–केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
>> शिमला –मनी लॉन्ड्रिंग पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल—-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
>>शिमला –पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सेना कार्रवाई करेगी। इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए– याद रखें –अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने एक ही दिन में नहीं मार गिराया था।—- विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह
>>मंडी –बालिका आश्रम में 30 लड़कियों के रहने की क्षमता — – बालिका आश्रम सुंदरनगर में महिला कर्मचारियों की तैनाती पर पहल — बाल संरक्षण अधिकारी
>> धर्मशाला — 2003 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने की मांग—हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ
>>शिमला — किन्नौर जिले के नाथपा में शिमला-रिकांगपिओ राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर भूस्खलन से ग्रांगे गांव खतरे की जद में
उत्तराखंड
>>चम्पावत –सीमांत के विकास के लिए प्रतिवर्ष बीएडीपी योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च लेकिन अब भी ग्रामीण मरीज को डोली पर लादकर पैदल 15 किमी का सफर तय कर मुख्य मार्ग आते हैं। वहां 108 एम्बुलेंस की पहुँच नहीं।
>>पिथौरागढ़ — मूनाकोट के अंतर्गत अड़किनी से जलतूरी तक ढाई किलोमीटर सड़क के लिए 2.66 करोड़ की धनराशि स्वीकृति–नाबार्ड
>> हरिद्वार — अटल आयुष्मान योजना के तहत जनपद में कुल 3,50,165 कार्ड बनाए गए –आठ सरकारी और 14 निजी अस्पतालों को पैनल।
>> बजट — 13 विभागों का बजट प्रस्तुत —निर्वाचन – 12,89,262 हजार रुपये ,- वित्त, कर, नियोजन – 9,47,11,108 हजार रुपये , – आबकारी – 29,6339 हजार रुपये,- सहकारिता – 18,28,571 हजार रुपये,-सिंचाई – 99,78,462 हजार रुपये ,- पर्यटन – 20,07,523 हजार रुपये ,- पेयजल – 17,40,0796 हजार रुपये,-कृषि – 1,16,54,060 हजार रुपये ,- परिवहन – 25,82,111 हजार रुपये ,- समाज कल्याण- 14,059,740 हजार रुपये ,- अनुसूचित-जनजाति कल्याण – 46,99,309 हजार रुपये ,- पशुपालन – 35,08,307 हजार रुपये – श्रम एवं रोजगार – 40,20,294 हजार रुपये
>> देहरादून– क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के खिलाफ निजी चिकित्सकों की हड़ताल से सरकारी अस्पताल पर भारी दवाब।
>> धारचूला: छियालेख स्थित नोटिफाइड लाइन को पूर्व की भांति जौलजीवी स्थापित करने की मांग –सीमांत की जनता सड़को पर उतरे।
>>नैनीताल –कुमाऊं मंडल में आबकारी की दुकानों से सरकार को करीब 182 करोड़ राजस्व की आमदनी । –नैनीताल में 14 दुकानों से 85.92 करोड़, ऊधमसिंह नगर में 18 दुकानों से 34.77 करोड़, अल्मोड़ा में दस दुकानों से 24.37 करोड़, चम्पावत में नौ दुकानों से 23.61 करोड़ राजस्व।
>> देहरादून—– 6025.33 करोड़ यानी 12.38 फीसद बजट—आजीविका योजनाओं के जरिये रिवर्स पलायन की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं केंद्रपोषित योजनाओं, बाह्य सहायतित योजनाओं के रूप में 8500 करोड़ से ज्यादा की मदद से ही पूरी हो सकेंगी।
हरियाणा
>>चंडीगढ़ —‘किसान सम्मान निधि’ योजना से वित् विभाग पर अतिरिक्त भार। मुख्यमंत्री के अनुसार –लगभग 10 लाख किसानों को लाभ मिलने का अनुमान। केन्द्र की योजना के मानदंडों के अनुरूप 5 एकड़ तक के किसानों को लाभ।
>> चंडीगढ़ — जिम्मेदार नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय उल्लंघन की रिपोर्ट ‘‘सीविजिल’’ ऑनलाइन एप्लीकेशन -पर सूचना दें —- संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत का ढाबा है की शिकायत दर्ज करने के बाद 20 मिनट के भीतर ही संबंधित टीम लोकेशन पर पहुंच जाएगी और 100 मिनट के भीतर शिकायत का समाधान होगा—
>> ‘ड्रग-फ्री इंडिया’अभियान— युवाओं को ड्रग्स के सेवन से दूर रहना चाहिए क्योकि ड्रग्स के सेवन से न केवल शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से खोखले हो जाते है बल्कि जाने-अनजाने में देशद्रोही ताकतों का सहयोग भी करते हैं–
—–प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ड्रग के आदी लोगों को अपराधी की तरह न देखे और उनके प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उन्हें नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में सहयोग करे
—————-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 61 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं, जिनमें पिछले वर्ष 25 हजार युवाओं को नशे की बीमारी से मुक्ति दिलाई गई है।
>> राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को देश का पहला किसान रत्न पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया है —-
>> हमें खेतों में अपने किसानों और सीमा पर अपने जवानों पर गर्व है——- वर्ष 2015 की ओलावृष्टि हो या सफेद मक्खी का कपास पर प्रहार ,हमने 2600 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया है——–25 किसानों को कृषि रत्न पुरस्कार ——– शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा
मध्यप्रदेश
>>सभी मेडिकल कॉलेज में संयंत्र स्थापना से पहले साल में ही 12 करोड़ की बचत हो सकेगी
>> 8 मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा, इंदौर, भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, रतलाम, शहडोल और जबलपुर में सौर संयंत्रों की स्थापना के लिये हस्ताक्षर —परियोजना दो चरण में क्रियान्वित की जा रही है। प्रथम चरण में सागर, ग्वालियर और रीवा का चयन किया गया है। द्वितीय चरण में 11 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे —– मेडिकल कॉलेज में सौर संयंत्र स्थापना से साल में 12 करोड़ की बचत
———– चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ
>> हमीदिया अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मकसद से करीब 410 करोड़ की लागत से 2 हजार बिस्तरीय बहुमंजिला अस्पताल का निर्माण—लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा
>> मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों का विश्वास लौटाएंगे साथ ही उसे मजबूत भी बनाएगी—-“ हैण्ड होल्डर्स दस-बारह यूनिट के बीच नियुक्त होंगे जो ” निवेशकों के साथ मित्रवत व्यवहार रखेंगे
>> युवा स्वाभिमान योजना—में अभी तक 79 हजार 400 युवाओं का पंजीयन — 6.50 लाख युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने का लक्ष्य।
छत्तीसगढ़
>>7 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के नवनिर्मित भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन —मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार
>> पांच डिसमिल से कम भूमिवाले गरीब वर्ग को राहत —11 हजार से अधिक भू-स्वामियों के भूमि का पंजीयन ——दुर्ग जिले में 2060 और बिलासपुर में 1569 पंजीयन के साथ ही कबीरधाम में 233 कांकेर में 77, कोण्डागांव मे 13, कोरबा 159, कोरिया 64, गरियाबंद 67, जशपुर 49, जांजगीर 335, दंतेवाडा में 18, धमतरी 283, नारायणपुर में 11, बलरापुर 32, बलौदाबाजार में 402, बस्तर में 138, बालोद में 149, बीजापुर 3, बेमेतरा 294, महासमुन्द 258, मुंगेली 189, राजनांदगांव 551, रायगढ 222, सरगुजा 156, सुकमा 3 और सुरजपुर में 51 की रजिस्ट्रीयां की गई है—-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
>> एसएमएस और वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन — नंबर 1950 पर जानकारियां उपलब्ध—-मतदाता अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अंग्रेजी में ECI लिखकर स्पेस दे। फिर EPIC NUMBER अर्थात मतदाता पहचान पत्र की संख्या लिखना/टाइप करें । इसके बाद चाही गई जानकारी हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा के लिए 1 तथा अंग्रेजी के लिए 0 टाइप करना है। अर्थात ECI EPICNO1 अथवा 0 टाइप करके लिखे हुए इस मैसेज को आयोग के निःशुल्क 1950 नम्बर पर भेजें —- भारत निर्वाचन आयोग
>> एसएमएस और वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन — नंबर 1950 पर जानकारियां उपलब्ध
>> हमें छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्धशाली राज्य बनाना है। इसके लिए हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया है–मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
>>23 जिलों के सभी घर विद्युत के रोशनी से रोशन हो गए हैं। राज्य में चार जिलों के 553 गांवों के 20 हजार 134 घर ऐसे हैं जिसमें रोशनी उपलब्ध करायी जानी शेष है पर प्रक्रिया जारी है। 266 गांवों के 7 हजार 987 घरों तथा आफ ग्रिड के 287 गांवों के 12 हजार 147 गांव शेष है—राज्य के शेष चार जिलों बीजापुर जिले के 89.2 प्रतिशत, दंतेवाड़ा जिले के 99.2 प्रतिशत, सुकमा के 84.16 प्रतिशत तथा नारायणपुर जिले के 93.08 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई है।
>> मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में किसानों को बताया कि गांवों में ’नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ के बेहतर प्रबंधन से खेती को लाभप्रद कैसे बनाया जाए , की विधियां बताई।
राजस्थान
>> जयपुर,—औद्योगिक निवेश बढ़ाने और विवादों के निपटारें के लिए विवाद व शिकायत निवारण तंत्र होगा विकसित — डॉ. सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग
>> अजमेर जिले के हिंगोनिया की श्रीराम ग्राम सेवा सहकारी समिति को उत्कृष्टता पुरस्कार , कोटा जिले की बोरखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति को श्रेष्ठता पुरस्कार से पुरुस्कृत हुई
>> जयपुर — हर कुशल हाथ को काम मिले ऎसी प्रणाली इजाद करें -तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री
>> महानरेगा योजना के तहत एक हजार करोड़ रूपये की राशि जारी करने की मांग — करते हुए कहा है की सामग्री मद में 543 करोड़ रूपये तथा श्रम मद में 260 करोड़ रूपये बकाया है —मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
>>जयपुर — ऋण माफी शिविरों में सहकारी बैंंकों के 1 लाख 28 हजार 346 किसानों के 521.68 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफ कर ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित –सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना
>> श्री फूलचंद राजगढ़िया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण——जिन डॉक्टरों के परिजनों या रिश्तेदारों के र्नसिंग होम जिस स्थान पर हैं, ऎसे डॉक्टरों को उन स्थानों पर नियुक्ति नहीं मिले——–बेरोजगार युवकों को तीन हजार और युवतियों को 3500 रुपये दिये जायेंगे। सरकार की ओर से दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 500 से बढ़ाकर 750 तथा 750 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गयी है। इस सरकार के दरवाजे 24 घंटे आम जन के लिए खुले हैं ————- प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग
>> ‘‘लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल’’—किसानों को लाभ दिलाने के लिये सरकार कटिबद्ध—–2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि के पात्र सीमान्त एवं लघु किसान ई-मित्र केन्द्र पर आधार नम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं—- कृषि मंत्री श्री लाल चन्द कटारिया
(बिहार से प्रकाशित दैनिक पत्रों की समीक्षा–पुष्प लता कुमारी)
>> झंझारपुर—– अनुमंडल का अस्पताल का आईएसओ प्रमाण पत्र लेकिन सुविधा नदारद अब सवाल है कि ऐसे अस्पताल को किसने आईएसओ प्रमाण पत्र दिया !
>> फर्जी तरीके से आरबीआई का पंजीकरण दिखा कर ठग करने वाले ईओयू के रडार पर
>> कोल पावर प्लांट पर इंस्टीटयूट आफ एन्वायरमेंटल ज्यूरिख रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का कोल पावर प्लांट सबसे बड़ा घातक है क्योकि पावर प्लांट से कार्बन डायआक्साइड, सल्फर डायआक्साइड, नाईट्रोजन आक्साइड और पारा जैसे खतरनाक गैसों का उत्सर्जन होता है—–स्टीफेन हेलवेग
>> मुज्जफरपुर—- ग्रामीण क्षेत्रों में भी पासपोर्ट सेवा केंन्द्र खोलने की योजना
>> पटना— दिल्ली ,कोलकाता और छपरा में छापेमारी जारीः– 800 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा। नकली इनवायस पर 144 करोड का इनपुट टैक्स क्रेडिट।
>> देश का शहंशाह ए- उद्योगपति रिलायंस एडीएजी ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी जेल की राह पर। चार सप्ताह में अगर एरिक्सन का 453 करोड़ रूपये वापिस नही किया तो जेल .. सुप्रीम कोर्ट
>> पटनाः- चुनाव आयोग के निर्देश पर 99 अंचलों के अंचलाधिकारियों का तबादला।
>> मद्रास हाईकोर्ट – दफतरों में यौन प्रताड़ना रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं,शुरूआत चैम्बर से ही करें— जस्टिस एसएस सुब्रमण्यम
>> बिहार –रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील
>>मधुबनी — बिहार सरकार की सात निश्चय अनिश्चय में तब्दील।
>> मधुबनी –शेयरनामा पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक शौचालय पर दस लोगों ने लिया भुगतान राशि।
>> गैंग चंदा कोचर अब लुक आउट पर मामला 1875 करोड़ की फाइनांस का , आईसीआईसीआई ने झाड़ा पाला।
>> आरबीआई ने पूछा — क्यों नहीं घटाया जा रहा है ब्याज दर ,
>> मुख्यमंत्री विकास खेल योजना –वाटसन हाई स्कूल परिसर —अवमुक्त 6.61 करोड़ रूपये के साथ खिलवाड़।
>> तिरहुत डिवीज़न –(प्रोफेसनल टैक्स के नाम पर 63 हजार व्यवसाइयों ने लगाया चुना। आरोप –एक ही पेशा के लिए कितने बार टैक्स — नार्थ बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स
>> बिहार सिविल सर्विस (न्यायिक ब्रांच रिक्रूटमेंट) रूल 1995 नियम 5 ए निरस्त — कारण — प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले कम उम्मीदवारों में से सिर्फ 10 % को ही मुख्य परीक्षा में बैठने को अनुमति है — न्यायधीश अरुण मिश्रा और नवीन सिन्हा ने कहा की 5 ए मनमाना है —सुप्रीम कोर्ट ने कहा — बिहार का मौजूदा नियम मलिक मजहर सुलतान बनाम यूपीपीएससी में आये फैसले के खिलाफ है।