हार के बावजूद भी भारतीय बेटियों की जीत—हारकर भी भारतीय बेटियों ने सबका दिल जीत

हार के बावजूद  भी भारतीय बेटियों की जीत—हारकर भी भारतीय बेटियों ने सबका दिल जीत

भोपाल :———–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुश्री मिताली राज ने भेंट की। सुश्री मिताली राज आसियान युवा सम्मेलन में भाग लेने भोपाल प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भोपाल में नागरिक अभिनंदन करेगी। इसके लिये बीसीसीआई से औपचारिक अनुमति ली जायेगी।cm-meet-mitali-raj

मुख्यमंत्री ने सुश्री मिताली राज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व कप फायनल में हारने के बावजूद पूरे देश ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को जश्न की तरह मनाया।

उन्होंने सुश्री मिताली राज और अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि फायनल मैच के आखिरी क्षण तक जीतने की पूरी उम्मीद थी। सभी सदस्यों ने आखिरी क्षण तक भरपूर प्रयास किये। श्री चौहान ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट को नई ऊँचाईयाँ दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि भारत की बेटियां अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान हासिल करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि फाइनल में हारकर भी भारतीय बेटियों ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि अभी सफलता के नये पड़ाव हासिल करना है।

श्री चौहान ने सुश्री मिताली राज को बताया कि मध्यप्रदेश ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये काफी काम किया है और इसके फलस्वरूप यहाँ की खेल अकादमियों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला हॉकी टीम को भी पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

श्री चौहान ने मिताली राज से कहा कि अभी आगे और बेहतर खेल का प्रदर्शन करना है। सुश्री मिताली राज ने मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं की सराहना की और मुख्यमंत्री को इसके लिये धन्यवाद दिया।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply