• November 14, 2016

हानि वाले मार्गों पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

हानि वाले मार्गों पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

जयपुर —परिवहन एवं यातायात राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने रोडवेज झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक वीरमाराम बेड़ा को जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं मार्गदर्शनानुसार रोडवेज बसों की सुविधाओं में विस्तार करने, रोडवेज की बेहतरी के लिए विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जहां यात्री भार ज्यादा है वहां बसों के संचालन मार्ग में विस्तार करने तथा जो बसें डिपों में अधिशेष हैं उन्हें जनप्रतिनिधियों एवं जनता की मांग के अनुसार रूट निर्धारित कर संचालित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने झालावाड़ डिपो से संचालित रोडवेज को हानि वाले मार्गों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 2-3 महिने सुधार लाने के निर्देश दिये।

श्री वर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने और किसी भी प्रकार की लिकेज को दूर कर राजस्व आय बढाने तथा ओवर लोडिंग की समस्या को दूर करने के निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने झालावाड़ जिले की जनता को परिवहन एवं यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को नवाचार करने तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।

उन्होंने रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को राजस्व आय बढाने के साथ-साथ बेहतर यातायात सुविधाऎं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयोग के तौर पर जनप्रतिनिधियों की भावना को ध्यान में रखते कुछ नवीन मार्गो पर बसें संचालित करने के निर्देश दिये।

बैठक में खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा सहित संजय जैन ताऊ, मुकेश चेलावत, संजय शुक्ला, ओमप्रकाश लोधा, राकेश भील इत्यादि उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply