• December 24, 2018

हादसे की जांच के लिए क्रैश इंवेस्टिगेशन टीम का गठन—डीसी सोनल गोयल

हादसे की जांच के लिए  क्रैश इंवेस्टिगेशन टीम का गठन—डीसी सोनल गोयल

झज्जर———- उपायुक्त सोनल गोयल ने सोमवार को झज्जर में बादली बाइपास पर हुए हादसे की जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर क्रैश इंवेस्टिगेशन टीम (सीआईटी) का गठन किया है।

एसडीएम झज्जर की अध्यक्षता मे गठित सीआईटी सडक़ हादसे के कारणों का पता लगाएगी और अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसके अतिरिक्त सडक़ों पर सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए है।

झज्जर में बादली मार्ग पर स्थित बाइपास पर हुए हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम झज्जर विजय सिंह, सीटीएम अश्वनी कुमार व तहसीलदार मुखत्यार सिंह मौके पर पहुंचे थे। इस हादसे में एक परिवार के आठ सदस्यों की जनहानि हुई है।

————-विभाग के खिलाफ एमवी एक्ट —————

श्रीमती सोनल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रैश इंवेस्टिगेशन टीम की अध्यक्षता एसडीएम झज्जर विजय सिंह करेंगे तथा उनके साथ डीएसपी मुख्यालय हंसराज, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी झज्जर, सहायक सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, यातायात निरीक्षक व रोड सेफ्टी एसोसिएट होंगे।

यह टीम घटनास्थल पर जाकर हादसे की वजह की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच में जो भी एजेंसी या व्यक्ति दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

————स्कूल बसों में होगी सुरक्षा मानकों की जांच—————-

उपायुक्त ने सडक़ सुरक्षा को लेकर जारी निर्देशों में स्कूलों बसों में सुरक्षा इंतजाम, सडक़ों पर सफेद पट्टी-संकेत चिन्ह, स्पीड ब्रेकर्स-ट्रक ले बाइ-बस स्टॉर पर मार्किंग करने, आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस-रिकवरी वैन आदि, सडक़ों पर बलिंकर्स लगाने-ट्रैफिक लाइट लगाने, सडक़ पर दृश्यता बाधित करने वाली पेड़ों की टहनियां व अन्य वनस्पतियों को हटाने, सडक़ों पर पीक अवर्स के दौरान बस व अन्य भारी वाहनों का शहरी क्षेत्रों में ओवर स्पीडिंग व ओवरलोडिंग के चालान करना आदि से संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने की बात कही गई है। साथ ही सडक़ों पर पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए हाई रिफ्लेक्टिव जैकेट्स पहनने तथा बैरिकेड्स पर फ्फ्लैश लाइट लगाई जाए।

————विभागों को निर्देश जारी———–

उपायुक्त ने सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभागों नामत: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड आदि के अधिकारियों को सभी सडक़ों पर उचित मार्किंग करने, तीव्र मोड़ से पहले संकेत चिन्ह लगाने, स्पीड ब्रेकर्स की मार्किंग करने, ट्रैफिक लाइट्स व बलिंकर्स लगाने के निर्देश दिए है। स्कूल बसों में सुरक्षा इंतजामों जिनमें रिफ्लेक्टर्स, हेडलाइट्स व फोग लैंप की जांच की जाए। साथ ही जिला की सीमा से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल बूथों पर आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस व रिकवरी वैन की तैनाती की जाए। सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 111 की धारा 102 व 111 के तहत वाहनों पर फोग-हेड-पार्किंग लाइट्स लगाई जाए।

जिलावासियों से भी बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील

उपायुक्त सोनल गोयल ने ठंड व कोहरे के बढ़ते प्रकोप से सडक़ों पर होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए सडक़ सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए जिलावासियों से अपील की है कि कोहरे के समय वाहन चलाने से बचे और अत्यंत आवश्यकता के समय सडक़ सुरक्षा मानकों का सावधानी से प्रयोग करें। कोहरे से समय सडक़ पर आपकी सावधानी ही आपका बचाव है।
—————————–

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply