हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेकड़ी के लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी

हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेकड़ी के लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी

जयपुर, 26 मई। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेकड़ी के लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा। इन गांवों के लिए स्वीकृत 8.9 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। इन गांवों में लोगों को पानी भरने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शीघ्र ही सभी घरों में पेयजल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है। हम इसकी बूंद-बूंद बचाएं। B-Ajmer-26-5-2016-1

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने बुधवार को अजमेर के अजयसर और खरेकड़ी में डेढ़-डेढ़ लाख लीटर क्षमता की नई पानी की टंकियों के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि यह तीनों ही ग्राम पंचायत ऎसी हैं जो अजमेर शहर के सबसे नजदीक होने के बावजूद पानी की समस्या से जूझ रही थी।

आजादी के बाद से अब तक किसी ने इन गांवों की सुध नहीं ली। हमने गांवों की इस सबसे बड़ी समस्या को समझा और इसका निराकरण किया।

प्रो. देवनानी ने कहा कि तीनों गांवों के लिए 8.9करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में लोगों के घरों में नल से जलापूर्ति होगी। हमने गांवों के लोगों से वादा किया था कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे। हम अपने वादे का पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राजस्थान का हर गांव पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाए। गांव का पानी गांव में रहे और खेत का पानी खेत में। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल के रूप में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जा रहा है। अजमेर में भी इसके तहत हजारों कार्य करवाए जा रहे हैं। हम जल के संरक्षण का संकल्प लें और पानी को बचाएं।

कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला परिषद सदस्य श्री शमशेर सिंह रावत, पार्षद श्री रमेश सोनी, श्री रमेश लालवानी सहित अन्य जनपर््रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…
वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

 PIB Delhi——–  भारतीय  अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च,…
ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…

Leave a Reply