हाई वोल्टेज तार के टूटने से मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

हाई वोल्टेज तार के टूटने से  मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

सीधी( विजय सिंह) – घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर 11 हजार किलो वाट का बिजली तार गिर जाने से मां नेमबाई गुप्ता 37 वर्ष की तत्काल मौत हो गई और 12 वर्षीय पुत्र अंशू गुप्ता बुरी तरह झुलस गया। उपचारार्थ जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती अंशू की हालत नाजुक बनी हुई है। समीप ही बंधे तीन मवेशी भी जलकर मर गये।
Hanumangarh

यह घटना जिले के चुरहट थाना अंतर्गत् हनुमानगढ़ ग्राम में बीती रात 2.30 बजे की बताई जा रही है। टी.आई. चुरहट एस.पी.बिसेन ने बताया ने बताया कि घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार था, परिवार बाहर सो रहा था। रात में मामूली अंधड़ आने पर एक तार टूटकर गिर गया, जिससे महिला नेमबाई धू-धूकर कर जल उठी। परिवार या पड़ोस के अन्य लोगों को जब तक जानकारी हो पाती, उसकी मौत हो गई। घायल पुत्र अंशू को ग्रामीण तत्काल ही जिला चिकित्सालय सीधी ले गये।

उपरोक्त मर्ग सूचना प्राप्त होने पर विद्युत विभाग के कर्मी के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज सुबह हनुमानगढ़ में चकाजाम किया। ग्रामीणों का कहना था खतरनाक तरीके से झूल रहे हाई वोल्टेज तारों को दुरुस्त करने विद्युत विभाग को सूचना दी गई थी, बावजूद इसके भी उन्होंने लाईन को मैन्टेन नहीं किया। जाम खुलवाने पुलिस के बल प्रयोग की सूचना मिली है।

उल्लेखनीय है कि आज ही रीवा संभाग के आयुक्त महेया चन्द्र चैधरी, विद्युत व पेयजल के सम्बंध में जन सुनवाई कर रहे हैं।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19,अर्जुन नगर, सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply