- June 20, 2017
हाईवोल्टेज करंट से 4 छात्र झुलसे : एक रीवा रेफर
सीधी, 20जून (विजय सिंह )——- जिलामुख्यालय से 20 कि.मी. दूरशासकीयहाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 9 व 10 वीं में अध्यनरत 4 छात्र 11 हजार के.व्ही.हाई वोल्टेज करंट लगने से बुरी तरह झुलस गये। चारों छात्रों को तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया, उनमें से एक की हालत अत्यंत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रीवा के लिये रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि नव निर्मित विद्यालय भवन परिसर में आज दोपहर छात्रझंडा फहराने के लिये 20 फीट लम्बा पाइप गाड़ रहे थे। गड्ढा खोदने के उपरांत जैसे ही पाइपखड़ा करने लगे तो जी.आई.पाइप हाई वोल्टेज बिजली तार से टकरा गया।
पाइप खड़ा कर रहे प्रभाकांत मिश्रा, नवीन केवट, रोशन लाल कुशवाहा एवं राम प्रसाद नवैत बुरी तरह झुलस गये। चारों घायल छात्रों को तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया, उनमें से गंभीर रूप से आहत प्रभाकांत मिश्रा को प्राथमिक उपचार के उपरांत रीवा रेफर कर दिया गया है।
काबिले गौर तथ्य यह है कि 11 हजार के.व्ही.हाई वोल्टेज लाइन के नीचे विद्यालय के संचालन एवं शासकीय भवन निर्माण की अनुमति क्यों दी गई ? नाबालिक बच्चों से जोखिम भरा शारीरिक श्रम क्यों कराया जा रहा था ? क्या इसके लिये दोषियों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी ?
19, अर्जुन नगर सीधी