- October 17, 2016
हवामहल क्षेत्र में दूषित पाइप
जयपुर——– हवामहल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रदूषित पाइप लाइन बदलने के कार्य की शुरुआत रविवार को क्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक ने की। इस दौरान वहां भारी तादात में क्षेत्र के निवासी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिशाषी अभियंता श्री भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में 3125 मीटर पाइप लाइन व 1470 सर्विस कनेक्शन बदलने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की दूषित पाइप लाइन बदलने के लिए अप्रेल माह में हुई वित्तीय कमेटी की बैठक में 499 लाख रुपए स्टेट प्लान में स्वीकृत हुए थे। इसमें से 118 लाख रुपए वित्तीय स्वीकृति जून माह में जारी हुई और अक्टूबर माह में 54.39 लाख रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया गया।
श्री शेखावत ने बताया कि इससे ललिता शास्त्री नगर, टाटा नगर, बजरंग नगर, भट्टा बस्ती व शिवाजी नगर कॉलोनियों के हजारों निवासी लाभान्वित होंगे।