- November 21, 2015
हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए होंगे हर संभव प्रयास – नागरिक उड्डयन मंत्री
उदयपुर, 21 नवंबर/देश के नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पूसापति ने कहा कि उदयपुर को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उड़ानों के लिए संभावनाएं तलाशते हुए हरसंभव प्रभावी प्रयास किए जाएंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह बात शनिवार को डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचने के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान कही।
उदयपुर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने उदयपुर को प्रमुख पर्यटन स्थल एवं औद्योगिक गतिविधियों का केन्द्र बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उड़ानों की सुविधा देने एवं देश के अन्य क्षेत्रों से सीधे उदयपुर को जोड़ने की बात कही। इस पर श्री राजू ने कहा कि वे इस दिशा में संभावनाएं तलाशकर सकारात्मक प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि उदयपुर बहुत महत्वपूर्ण स्थल है ऎसे में पर्यटन, उद्योग, धार्मिक पर्यटन एवं शिक्षा आदि ठोस आयामों को आधार बनाकर वे हवाई यातायात को बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उड़ाने शुरू करने की दिशा में भी उन्होंने कहा कि इसके लिए वे ऑथोरिटी के स्तर पर समीक्षा करेंंगे। उन्होंने घरेलू उड़ानों पर भी आवश्यकतानुरूप इज़ाफा करने पर सहमति जाहिर की।
उन्होंने बताया कि उदयपुर हवाई अड्डे पर 5 मेगावाट क्षमता आधारित सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना भी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने उदयपुर हवाई अड्डा विस्तार एवं सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली। उदयपुर महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2014-15 के दौरान करीब साढ़े चार लाख यात्रियों ने उदयपुर से हवाई यात्रा का लाभ उठाया। अब इंडिगो की सेवाएं शुरू होने व उड़ानों में बढ़ोतरी से औसतन 2 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रिओं का आवागमन हो रहा है।
हवाई अड्डे पर अगवानी
मंत्री की महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समाजसेवी दिनेश भट्ट, मनोहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी (वल्लभनगर) मुकेश कुमार, हवाई अड्डा निदेशक संतोष कुमार, डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) अंसारी गुलाब हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व उपरने भेंट कर अगवानी की।