• August 14, 2017

हलकावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं–विधायक कौशिक

हलकावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं–विधायक कौशिक

बहादुरगढ़, 14 अगस्त—- भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जारी वक्तव्य में विधायक कौशिक ने कहा कि हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की बदौलत देश को स्वतंत्रता मिली। स्वतंत्रता से पूर्व और बाद में देश के लिए लडऩे वाले सभी शहीदों का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि आज हम उनके बलिदान के कारण खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

विधायक कौशिक ने कहा कि हम देश की आजादी के 70 साल और भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान और शहीदों की वीर गाथाओं को सदैव के लिए सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार सहयोगी कदम उठा रही है।

देशभक्ति के प्रतीक के रूप में ग्राम गौरव पट्ट व शहीद स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है ताकि युवाओं को देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए प्रेरित किया जा सके। देश व प्रदेश के निर्माण और उसकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करने हेतु लोगों का आह्वान करते हुए विधायक ने कहा कि यह वर्ष लोगों के लिए गौरव और खुशी का वर्ष है क्योंकि हरियाणा अपने गठन के स्वर्ण जयंती वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एकÓ और ‘सबका साथ-सबका विकासÓ के सिद्धांत के अनुसार क्रांतिकारी विकास हो रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply