- May 31, 2016
हर साल 5 लाख ग्रामीण आवास बनेंगे
भोपाल ———————- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को और प्रभावी बनाने के विकल्पों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सन्दर्भ में इस योजना के स्वरूप में परिवर्तन करने पर भी विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को आवास देने के लिए 5 लाख आवास हर साल बनाना होंगे।
बैठक में बताया गया कि 2011 से अब तक 4 लाख 33 हजार आवास का निर्माण हो चुका है। वर्ष 2011 में ग्रामीण आवास निर्माण की उपलब्धि 82 प्रतिशत थी जो आज 155 प्रतिशत हो गई है। उल्लेखनीय बात यह है क़ि हितग्राही अपने ऋण समय पर लौटा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नये हितग्राहियो को बैंकों से ऋण मिलने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। हितग्राहियों की सूची ग्राम सभा की बैठकों में पढ़ी जाना चाहिए।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।