• December 17, 2019

हर सप्ताह देनी होगी नोडल अधिकारी को गतिविधि रिपोर्ट

हर सप्ताह देनी होगी नोडल अधिकारी को गतिविधि रिपोर्ट

बहादुरगढ़ —– एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर विभागीय स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट देंगे। किसी भी रूप से प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

एसडीएम मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।

बैठक में एसडीएम तरुण पावरिया ने कहा कि एनजीटी के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में मोनिटरिंग करें और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से निभाएं।

उन्होंने कहा कि गैर कानूनी रूप से प्लास्टिक बर्निंग करने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी निकाय, एचएसआईआईडीसी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम की निकासी सुव्यवस्थित ढंग से करवाना, नगरपरिषद द्वारा ठोस तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करना, शहरी क्षेत्र के साथ अवैध रूप से विकसित हो रही पीवीसी मार्केट पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

बैठक में बताया कि जिलाधीश की ओर से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत झज्जर जिला में फसल अवशेष व अन्य किसी भी रूप से कूड़ा, प्लास्टिक आदि जलाने पर पाबंदी लगाई गई है, ऐसे में सभी विभागीय अधिकारी उक्त आदेशों की अनुपालना करवाना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने विभाग के नोडल अधिकारियों को हर सप्ताह दी जाने वाली रिपोर्ट में स्पष्टï करने को कहा कि प्रदूषण से संबंधित कितने मामले सामने आए हैं, कितने चालान किए गए, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई और चालान द्वारा कुल कितनी राशि एकत्रित की गई।

इस अवसर पर डीएसपी अजायब सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर राजीव कुमार, नगरपरिषद सचिव मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply