• April 26, 2019

हर व्यक्ति करे मताधिकार का इस्तेमाल -जिला सत्र एवं न्यायाधीश

हर व्यक्ति करे मताधिकार का इस्तेमाल -जिला सत्र एवं न्यायाधीश

रेवाड़ी —- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आज मतदान अधिकार जागरूकता (भविष्य आपके हाथ में) कार्यक्रम न्यायिक परिसर में आयोजित किया गया।

इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया तथा बैलेट यूनिट में वोट डालकर वीवीपैट मशीन में दर्शायी गई स्लीप को भी देखा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और भारत के लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए तथा अपने सगे संबंधी, मित्रबंधु व पडोसियों का मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिस्सेदारी मतदाता की ही जिम्मेदारी बनती है।

इस अवसर पर ईवीएम के मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम पर हैंडस ऑन ट्रेनिंग करवाई गई। सभी ने वीवीपैट मशीन पर दर्शायी गई स्लीप को देखा जो कि सही पायी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शलेन्द्र सिंह,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिलाशा सपडा कोहली, फैमली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नरेश कुमार, मुख्य दण्डाधिकारी एवं एसीजे समप्रीत कौर,अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं जेएमआईसी जितेंद्र सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन अपर्णा भारद्वाज, सिविल जज जूनियर डिवीजन नेहा गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन अनुराधा, सिविल जज जूनियर डिवीजन मौहम्मद इम्तहान खान, मुख्य दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कीर्ति जैन सहित न्यायालय के स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply