• April 24, 2019

हर विधानसभा में एक पिंक व मॉडल बूथ : संजय जून

हर विधानसभा में एक पिंक व मॉडल बूथ : संजय जून

झज्जर जिला में चार विधानसभा क्षेत्र, मतदाताओं की कुल संख्या 719497, मतदान केंद्रों की संख्या 798 व सहायक मतदान केंद्र 11 होंगे

पुलिस के 2738 अधिकारी व कर्मचारी संभालेंगे चुनाव में सुरक्षा का जिम्मा
***********************************

झज्जर– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव 2019 के छठे चरण के तहत झज्जर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र नामत: 64-बहादुरगढ़, 65-बादली, 66-झज्जर (अ.जा.) व 67-बेरी में एक-एक पिंक व मॉडल बूथ स्थापित किए जाएंगे।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशनुसार विधानसभावार पांच-पांच मतदान केंद्रों पर डाले गए मतों की गिनती में वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के साथ लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।

श्री संजय जून ने बताया कि विधानसभावार बनने वाले एक-एक पिंक बूथ पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा। इसी तरह विधानसभावार बनने वाले एक-एक मॉडल बूथ को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा ताकि मतदाताओं की मतदान के प्रति जागरुकता बढ़े।

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को अभियान के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 719497 (महिला 333726, पुरूष 385764, ट्रांसजेंडर 07)हैं। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को होने वाले मतदान के लिए झज्जर जिला में 410 लोकेशन (शहरी 67 ग्रामीण 343)पर 798 मतदान केंद्र (शहरी 159 ग्रामीण 639) स्थापित किए गए है।

11 सहायक मतदान (ऑक्जलरी) स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। झज्जर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 238 तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 138 है। इन बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 07 बादली को 12, झज्जर (अ.जा.) को 8 तथा बेरी को 06 सेक्टर में बांटा गया है। जिनके लिए 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 66 सेक्टर सुपरवाइजर, 33 फ्लाइंग स्कवाड टीम (एफएसटी), 12 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 04 एकाउंटिंग टीम, 04 वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया।

जिला स्तर पर एक व विधानसभावार एक-एक एसिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, लिकर मॉनीटरिंग सेल व वीडियो व्यूइंग टीम का गठन किया गया है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना नियमानुसार करवाई जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए है।

निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर पुलिस ने छ: डीएसपी, 29 इंस्पेक्टर, 155 एनजीओ, 241 हेड कांस्टेबल, 1246 कांस्टेबल, 1067 होमगार्ड्स सहित कुल 2738 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए है। लोकसभा चुनाव से पहले अब तक पुलिस ने 35 देसी पिस्तौल, 152 कारतूस, अंग्रेजी शराब की 141 बोतल, 9276 देसी शराब बोतल, 2209 बीयर की बोतल अवैध शराब की खेप पकड़ी।

नशीले पदार्थों में चरस एक किलो 530 ग्राम, अफीम 175 ग्राम, चूरा पोस्त दो किलो 18 ग्राम पकड़े गए। साथ ही चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर 10 तथा 15 अंतरजिला नाके लगाए है।

इस दौरान सात उद्घोषित अपराधी, 9 बेल जंपर तथा तीन असमाजिक तत्व, अतिवांछित एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश पकड़ा गया है।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply