• August 1, 2018

हर घर संजीवनी अभियान : मंत्री धनखड़

हर घर संजीवनी अभियान : मंत्री धनखड़

बादली————- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 11 अगस्त को बादली विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में हर घर संजीवनी अभियान के तहत प्रत्येक घर में 50 हजार नींबू के पौधों का वितरण किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य हलके के लोगों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित करना है। कृषि मंत्री धनखड़ बुधवार को हलके के गांव देवरखाना के राजकीय उच्च विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करने उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने गांव के स्कूल प्रांगण में नारायणी प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित खेल गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

ग्रामीणों से रूबर होते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पौधगिरी अभियान चलाया जा रहा है और इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बादली हलके के हर घर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा।

11 अगस्त की सुबह 9 से 10 बजे के बीच हर घर संजीवनी अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, गर्वित, समाज सेवी संगठन, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षार्थी टीम बनाकर गांवों में पहुंचेगी और एक साथ एक घंटे में 50 हजार नींबू के पौधों का वितरण किया जाएगा। इतना ही नहीं वे स्वयं भी अभियान में जागरूकता के माध्यम से आहुति डालते हुए हलकावासियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण करने की भी जिम्मेवारी सभी को निभानी है और हम पौधरोपण करते हुए प्रकृति व नियती का कर्ज अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है चूंकि हर प्राणी के लिए पेड़ जीवन प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन का आधार पेड़ से ही है, ऐसे में हमें नैतिक जिम्मेवारी के साथ इस पुनीत अभियान में आहुति डालनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों विशेषकर युवा शक्ति को वृक्ष मित्र बनने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने देवरखाना क्षेत्र के लोगों को बताया कि यह क्षेत्र सरकार की ओर से आरोग्य धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है और एक विकासात्मक बदलाव इस क्षेत्र के गांवों में नजर आने वाला है। आरोग्य धाम के कारण बाढ़सा क्षेत्र की पहचान पूरे देश में गूंजायमान होगी और यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से कहीं अधिक आगे होगा।

नन्ही बेटी लक्ष्मी व पूनम का किया सम्मान :

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रम में बच्चों के साथ भी सीधा संवाद करते हुए पर्यावरण सुरक्षा के प्रति उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। गांव की बेटी लक्ष्मी व पूनम ने कृषि मंत्री द्वारा पर्यावरण से संबंधित पूछे गए सवालों का तार्किक जवाब दिया जिस पर कृषि मंत्री ने दोनों बेटियों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि पौधरोपण जैसे कदम जहां हमें पर्यावरण सुरक्षा प्रदान करते हैं वहीं सार्वजनिक सभा में सम्मान दिलाने में भी पौधरोपण की महत्ती भूमिका है।

देवरखाना गांव में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा, डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, डीईओ सतबीर सिवाच, राजकीय महाविद्यालय बादली के प्राचार्य डा.एस.एन.शर्मा, वीएस डा.संदीप नरवाल, गर्वित के जिला संयोजक अनिल दहिया, सरपंच होशियार सिंह, नारायणी प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष सीमा रानी, बिजेंद्र मांडौठी, अमित छनपाडिय़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply