- August 25, 2015
हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान
जयपुर – ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत 30 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2015 तक आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों के बारे में सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेशभर में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर उपस्थित निगम के अधिकारियों से चर्चा की एवं विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनसे सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर निगम के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में विधायक, प्रधान, सरपंच, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने निगम के सभी अधिकारियों को कहा कि आबादी क्षेत्र के बकाया घरेलू बिजली कनेक्शन शिविरों से पूर्व ही जारी कर दें तथा आबादी क्षेत्र में जहां विद्युत तंत्र मौजूद है और एक या दो पोल लग,े तो उनको भी कनेक्शन देना है। शिविरों की कम संख्या के बारे में जनप्रतिनिधियों के सुझााव के बारे में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उपखण्ड की सबसे बड़ी पंचायत, जहां अधिक कनेक्शन जारी किए जाने है वहां शिविर आयोजित किया जाएगा एवं इसके आस पास के गावों में फालोअप कार्यक्रम के अनुसार कनेक्शन दिए जाएगें। इसकी सूचना शिविर स्थल पर प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें गांव का नाम, तिथि, प्रभारी कर्मचारी का नाम एवं मोबाईल नम्बर होंगें।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि विद्युतीकृत क्षेत्रों में सर्विस लाईन के घरेलू बिजली कनेक्शन शिविर के दिन ही जारी किए जाएं एवं जॉब वर्क के कनेक्शनों का निबटारा भी अगले शिविर से पूर्व कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोशिश करें कि हर घर बिजली डिस्कॉम आपे द्वार के तहत चार चरणों में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक सब-डिवीजन में कम से कम 1000 से 1200 घरेलू कनेक्शन जारी किए जा सके।
प्रमुख शासन सचिव श्री संजय मल्होत्रा ने जनप्रतिनिधयों को अवगत कराया कि कि डिस्कॉम स्तर पर सातों दिन चौबीसों घण्टे संचालित केन्द्रीयकृत कॉल सेन्टर की स्थापना की गई है। इसके टोल फ्री नम्बर पर 6 प्रकार की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है, जिसका निर्धारित समय में निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के बारें में आम जनता को बताए। उन्होंने हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार के तहत घर-घर सम्पर्क के दौरान प्राप्त आवेदनों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत ने शिविरों के आयोजन से पूर्व की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि लम्बित सभी घरेलू कनेक्शन को शिविर से पूर्व ही जारी किया जाना सुनिश्चित करें एवं घर-घर सम्पर्क के दौरान प्राप्त आवेदनों में भी सर्विस लाईन के कनेक्शन जिनकी मांगपत्र की राशि जमा हो जाए उनको भी कनेक्शन जारी कर दें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कनेक्शन के लिए आवश्यक मीटर, सर्विस केबल एवं पोल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो।
—