• May 17, 2022

हर घर नल का काम लगभग 99 % पूर्ण

हर घर नल  का काम लगभग 99 % पूर्ण

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई योजना हर घर नल का काम जल्द ही पूरा होने जा रहा है. इस योजना का काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसके बाद भी केंद्र सरकार के जल जीवन मीशन के डैश बोर्ड पर फिलहाल बिहार 92 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है. ऐसे में राज्य ने निर्देश जारी किया है कि सभी लाभुकों को उनके आधार से जल्द से जल्द जोड़ा जाए. इस अंतर को जल्द ही पूरा करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार के डैश बोर्ड पर नजर डाली जाए तो बिहार की आबादी उत्तर प्रदेश से कम है. वहीं इस योजना से लाभुकों को जोड़ने में बिहार उत्तर प्रदेश से काफी आगे पहुंच गया है.

ये राज्य हैं बिहार से आगे

जल जीवन मिशन डैश बोर्ड के आधार पर पांडिचेरी, तेलंगाना, गोवा, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और हिमाचल ये सभी राज्य बिहार से आगे चल रहे हैं. वहीं इन सभी राज्यों की आबादी बिहार से काफी कम है. साथ ही इनका इसी कारण लक्ष्य भी कम है. बिहार के लक्ष्य को देखा जाए तो 1,72,20,634 है, और इसमें से 1,59,59,728 लोगों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. बिहार फिलहाल एकमात्र ऐसा राज्य है जो कि बाकी सभी राज्यों से अधिक परिवारों को शुद्ध पानी उनके घरों तक उपलब्ध करवा रहा है.

जल योजना के तहत राज्यों की स्थिति

बिहार कई राज्यों से इस योजना में काफी आगे है. बिहार ने योजना में लगभग 92 प्रतिशत तक अपना काम पूरा कर लिया है.

पश्चिम बंगाल की बात करे तो वहां पर महज 22.90 प्रतिशत तक ही काम पूरा हुआ है.

झारखंड में 19.88 प्रतिशत योजना का काम पूरा हुआ है,

उत्तर प्रदेश में अभी तक सबसे कम जल योजना का काम हुआ है. वहां पर महड 13.65 प्रतिशत ही लाभुकों तक पानी पहुंचा है.

असम में 37.62 प्रतिशत और ओडिशा में 47.08 प्रतिशत हर घर नल योजना का काम हुआ है.

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply