• November 14, 2021

हर घर दस्तक : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक :: कम कवरेज वाले जिले—जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका

हर घर दस्तक : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक  :: कम कवरेज वाले जिले—जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका

बिहार में कोरोना नियंत्रण को लेकर संचालित किए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर पर दस्तक देंगे और कोरोना टीका से वंचितों को टीका लेने के प्रति जागरूक करेंगे और टीका देंगे। इसके साथ ही, कोरोना टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत बड़ी संख्या में कोरोना की दूसरी खुराक से वंचित लोगों को लक्षित कर टीकाकरण किया जाना है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर एकल खुराक का टीकाकरण अभी 73 करोड़ से अधिक है।

12 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो दूसरी खुराक लेने टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं। इनकी तलाश और नए लोगों के पंजीयन के लिए सरकार ने देशभर में अभियान चलाने का फैसला किया है। देश में कुल 48 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक का कवरेज 50 फीसदी से भी कम है।

बिहार के कम कवरेज वाले पांच जिले चिन्हित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांच जिलों को कोरोना टीकाकरण के कम कवरेज को लेकर चिन्हित किया गया है। इनमें जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका शामिल हैं। वहीं, प्रखंड स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) को भी छूटे हुए कोरोना टीके के लाभार्थियों की पहचान कर टीका देने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी जिलों में टीकाकर्मियों की करीब आठ हजार टीमें तैनात की गयी है।

स्कूल-कॉलेज व हाट-बाजारों में चलेगा जागरूकता अभियान

बिहार में स्कूल-कॉलेज व हाट-बाजारों में जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर जागरूकता टीम सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना टीकाकरण की अहमियत की जानकारी देगी और टीके को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति का निराकरण करेगी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply