• November 14, 2021

हर घर दस्तक : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक :: कम कवरेज वाले जिले—जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका

हर घर दस्तक : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक  :: कम कवरेज वाले जिले—जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका

बिहार में कोरोना नियंत्रण को लेकर संचालित किए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 30 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर पर दस्तक देंगे और कोरोना टीका से वंचितों को टीका लेने के प्रति जागरूक करेंगे और टीका देंगे। इसके साथ ही, कोरोना टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत बड़ी संख्या में कोरोना की दूसरी खुराक से वंचित लोगों को लक्षित कर टीकाकरण किया जाना है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर एकल खुराक का टीकाकरण अभी 73 करोड़ से अधिक है।

12 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो दूसरी खुराक लेने टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं। इनकी तलाश और नए लोगों के पंजीयन के लिए सरकार ने देशभर में अभियान चलाने का फैसला किया है। देश में कुल 48 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक का कवरेज 50 फीसदी से भी कम है।

बिहार के कम कवरेज वाले पांच जिले चिन्हित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांच जिलों को कोरोना टीकाकरण के कम कवरेज को लेकर चिन्हित किया गया है। इनमें जहानाबाद, मधुबनी, औरंगाबाद, अररिया, जमुई व बांका शामिल हैं। वहीं, प्रखंड स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) को भी छूटे हुए कोरोना टीके के लाभार्थियों की पहचान कर टीका देने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी जिलों में टीकाकर्मियों की करीब आठ हजार टीमें तैनात की गयी है।

स्कूल-कॉलेज व हाट-बाजारों में चलेगा जागरूकता अभियान

बिहार में स्कूल-कॉलेज व हाट-बाजारों में जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर जागरूकता टीम सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना टीकाकरण की अहमियत की जानकारी देगी और टीके को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति का निराकरण करेगी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply