• June 4, 2017

हर गांव के विकास के लिए एक से दो करोड़ –कृषि मंत्री

हर गांव के विकास के लिए  एक से दो करोड़ –कृषि मंत्री

बहादुगढ़, 4 जून————खापों की समाज में अहम भूमिका है और खापों को मजबूत होना चाहिए। समाज की बुराइयों को दूर करने के अलावा सामाजिक कार्यो में भी खापों को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिये। खापों को राजनीतिक तौर पर अपने आप को मजबूत होना चाहिए। 1

दलाल खाप की ओर से गांव मांडोठी में आयोजित सम्मान समारोह में कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ये विचार व्यक्त किये। दलाल खाप के यहां बनाये जाने वाले दलाल खाप के चबूतरे और भवन के लिए 21 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।

गांव के विकास की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा प्रदेश के ग्रामीण विकास के लिए पांच योजनाओं के साथ हम काम कर रहे है। आने वाले समय में प्रदेश के गांव के विकास पर 11 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी। आबादी के हिसाब से हर गांव को एक से दो करोड़ खर्च किये जायेंगे।

धनखड़ ने बताया कि रूर्बन मिशन, दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना, महाग्राम योजना के अलावा आदर्श गांव योजना, गोद लिए गांव से भी विकास होगा। उन्होंने बताया कि इसी वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास की ऐसी योजना बनाई गई है जिससे गांव का शहरों की तर्ज पर विकास हो।

फसल बीमा योजना के लिए अधिक तम 500 रूपये रखी है। उन्होंने कहा कि पिछली फसल के लिए 210 करोड़ का मुआवजा किसानों को मिला है। ये केवल 25 प्रतिशत किसानो को मिला, जिन्होंने बीमा कराया था। ये लोनी किसान थे। यदि गैर लोनी फार्मर भी ये बीमा करवाते तो बीमा राशि चार गुना अधिक मिलता। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस और इनेलो ने लोगो को बीमा के मामले में बरगलाया नही होता तो किसानों को 210 के बजाय 840 करोड़ रूपये मिले होते। धनखड़ ने किसानों का आह्वान किया कि सभी की बीमाँ करवाना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, दलाल 84 खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, मांडोठी मंडल अध्यक्ष संजय, चेयरमैन राम सिंह दलाल, के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, बीडीपीओ रामफल, डीएसपी हंसराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply