• September 20, 2018

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग– ‘बैस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमैंट’ पुरुस्कार

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग– ‘बैस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमैंट’ पुरुस्कार

चंडीगढ़——- – हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल-यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दो गुना कर दिया गया है जिससे 14 लाख 61,000 बच्चों को लाभ हुआ है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक 400 रूपए प्रति विद्यार्थी यूनिफॉर्म के लिए दिया जाता था परंतु अब प्रथम कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक 800 रूपए तथा 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1,000 रूपए ग्रांट के शुरू किए गए हैं।

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी-अध्यापक-अभिभावक से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए ‘विवाद प्रबंधन शाखा’ की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें साईंस प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पिछले दो सालों में 2300 साईंस किट वितरित की हैं। इसके अलावा 8000 किट मिडल स्कूलों में भेजी गई हैं।

गणित विषय को प्रोत्साहन देने के लिए प्राथमिक स्कूलों में मैथेमैटिक्स किट भी दी जा रही हैं। मैथ-लैब,मैथ कॉर्नर व मैथ-नॉलेज क्लब स्थापित किए जाएंगे। बच्चों को शिक्षा व संस्कृति सिखाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के प्रति जोर दिया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी समझाने के लिए उनमें सांस्कृतिक मूल्य, लोक कला, विरासत एवं परंपराओं के बारे में जानकारी दी जाती है। शनिवार के दिन को जॉयफुल बनाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

हरियाणा की शिक्षा में सुधार को देखते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग को भारत सरकार ने ‘बैस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमैंट’ के अवार्ड से 14 दिसंबर 2017 को नवाजा था।

उन्होंने बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड तथा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी द्वारा आयोजित पेंटिंग कंपीटिशन कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने पर यह अवार्ड मिला है।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply