• September 23, 2018

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस—- कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत — उपायुक्त सोनल गोयल

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस—- कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत — उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर ———- जिला सैनिक बोर्ड की अध्यक्ष एवं उपायुक्त सोनल गोयल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

शहीदी दिवस के अवसर पर उन वीरांगनाओं को भी आमंत्रित किया गया था जिनके अपनों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने वीरांगनाओं को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाली वीरांगनाओं में जलकौर गांव पलड़ा, कविता देवी गांव दूबलधन, सुखदेई गांव झांसवा, यशवंती गांव ढाणा, चंद्रो देवी मुंडाहेड़ा, गीता देवी गांव कबलाना, विद्या देवी तथा संतोष देवी शामिल रही। जिला सैनिक बोर्ड की अध्यक्ष एवं उपायुक्त ने कहा कि शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी।

देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।

श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि राव तुलाराम का जन्म 9 दिसंबर 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी मेंं राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हरियाणा सरकार ने शहीदों के योगदान को देखते हुए उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है।

उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक बोर्ड स्थित युद्ध संग्रहालय का भी अवलोकन किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को सलामी दी।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply