• February 10, 2021

हरियाणा खादी बोर्ड संभावनाएं तलाश –असहाय लोग, दिव्यांग जन व विधवा महिलाओं को किस प्रकार सक्षम बनाया जा सके

हरियाणा खादी बोर्ड संभावनाएं तलाश –असहाय लोग, दिव्यांग जन व विधवा महिलाओं को किस प्रकार सक्षम बनाया जा सके

चंडीगढ—- हरियाणा प्रदेश के असहाय लोग, दिव्यांग जन व विधवा महिलाओं को किस प्रकार सक्षम बना सकें और उनको स्वरोजगार के माध्यम से आमदनी हो, इसी के लिए हरियाणा खादी बोर्ड संभावनाएं तलाश रहा है।
यह बात आज प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव और सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला व अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में सामने आई।
बैठक में कहा गया कि स्वरोजगार से आमदनी बढ़ाने के लिए देश के दूसरे राज्यों का अध्ययन किया जाए, ताकि उसके अनुसार ही राज्य में खादी बोर्ड व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा सके और प्रदेश में इसी से संबंधित एक स्कीम तैयार हो सके।
इस बारे में चर्चा करते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रदेश की जेलों में कैदियों द्वारा स्वरोजगार के तहत विभिन्न प्रकार का सामान तैयार किया जाता है। हमारी कोशिश है कि इसी की तर्ज पर प्रदेश के खादी ग्राम बोर्ड द्वारा दिव्यांगजन व विधवा महिलाओं को घर बैठे ही स्वरोजगार मिले।
इस दौरान श्री बराला ने कहा कि हमारा ध्येय प्रदेश में असहाय लोगों को घर बैठे स्वरोजगार देने का है। इस बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि असम एवं मणिपुर जैसे प्रांतो में हैंडलुम के जरिए लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर हरियाणा खादी बोर्ड व वित्त विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply