• January 25, 2017

हरियाणा के युवाओं को मिलेगी पहचान- विनु जांगड़ा

हरियाणा के युवाओं को मिलेगी पहचान- विनु जांगड़ा

गौरब शर्मा ——–बहादुरगढ़ शहर के बामड़ौली रोड़ स्थित सोमवार को युवा टीम द्वारा एक फिल्म एंड़ सिंगिंग कंपनी का उद्घाटन किया गया। जिसमें बहादुरगढ़ शहर के काफी युवाओं ने मिलकर इस स्वरोजगार कंपनी की तारीफ की। Photo 1प्रोग्राम का आयोजन कंपनी के डायेक्टर गायक वीनू जांगड़ा व चैयरमैन आकाश सिंह द्वारा किया गया।

गायक विनू जांगड़ा ने बताया कि इस प्रोडेक्शन कंपनी से हरियाणा में युवाओं को गायक, फिल्म रोल अदा करने का मौका मिलेगा। जिससे हरियाणा का नाम बोलीवुड़ में भी अपनी छाप छोडऩे का काम करेगा। महज 22 वर्ष की उम्र में उन्होने सिंगिंग और फिल्म मेंकिंग कंपनी खोली है।

वे पंजाबी सिंगर हन्नी सिंह के बड़े फैन है। उन्होनें कहा कि युवाओं को बढ़ती महंगाई, बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के प्रति अपना ध्यान लगाना चाहिए। जिससे कि वो भी अपने पैरों पर खड़े होकर बिजनस कर सके। विनु जांगड़ा ने बताया कि उनका बचपन से सपना रहा कि वो गायकी में हरियाणा का नाम रोशन कर मुबंई जैसे बोलीवुड़ में अपना रोल अदा करना चाहते है।

इसी के चलते एक सिंगिंग एंड़ फिल्म मेंकिंग कंपनी खोली है। इस अवसर पर गोविंद जांगड़ा, सुनील राठी, अमित राठी, सोनू प्रधान, कप्तान जांगड़ा, मोहित शोकिन, दिपक राठी, अमित, अनिल, नेहा, ज्योति, संतरा देवी आदि मौजूद रहें।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply