हरदा जिले के अधिकारियों को बधाई -प्रधानमंत्री

हरदा जिले के अधिकारियों को बधाई -प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में मध्यप्रदेश के हरदा जिले में चल रहे नवाचार ‘आपरेशन मल युद्ध’ और ‘ब्रदर नम्बर वन’ अभियान की खुले मन से प्रशंसा की है। आज आकाशवाणी से ‘मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने हरदा जिले के अधिकारियों को खुले में शौच जाने की प्रथा को रोकने की इस अभिनव पहल के लिये बधाई दी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के सरकारी अधिकारियों की पूरी टीम  ने  एक ऐसा काम शुरू किया जो मेरे मन को छू गया और मुझे बहुत पसंद है । श्री मोदी ने कहा कि ‘हरदा ने स्वच्छ भारत अभियान को नया मोड़ दिया है और पूरे ज़िले में एक अभियान चलाया है ‘ब्रदर नम्बर वन’ यानि वो सबसे उत्तम भाई जो अपनी बहन को रक्षाबंधन पर एक टायलेट बनाकर भेंट करे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘और उन्होंने बीड़ा उठाया है कि ऐसे सभी भाइयों को प्रेरित करके उनकी बहनों को टायलेट देंगे ताकि पूरे ज़िले में खुले में कहीं माताओं-बहनों को शौच न जाना पड़े। यह काम रक्षा-बंधन के पर्व पर वो कर रहे हैं। देखिये रक्षा-बंधन का अर्थ कैसा बदल गया। मैं हरदा जिले के सरकारी अधिकारियों की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।’

उल्लेखनीय है कि हरदा जिले में वर्ष 2014-15 में 9000 शौचालय निर्माण के विरुद्ध 5862 शौचालय का निर्माण किया गया। साथ ही 24 ग्राम पंचायत के गाँव खुले में शौच जाने की प्रथा से मुक्त हो गये हैं। वर्ष 2015-16 में 18 हजार 686 शौचालय के विरूद्ध अब तक 1976 शौचालय बन गये हैं। करीब 4000 का निर्माण चल रहा है। इस प्रकार 15 ग्राम पंचायत में 30 गांव खुले में शौच जाने से मुक्त हो गये हैं।

क्या है आपरेशन मल युद्ध?

            हरदा जिले ने स्वच्छ भारत अभियान में अगले साल तक खुले में शौच मुक्त कर इस कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है । इसे आपरेशन मल युद्ध का नाम दिया गया । इस आपरेशन को मई 2014 में शुरू किया गया था। स्वच्छता के लिये युद्ध को लड़ने के लिये समाज के बीच से कमाण्डो तैयार किये गये। ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, जन-प्रतिनिधियों और स्वैच्छिक संस्थाओं के लोगों, जुझारू अधिकारी, कर्मचारियों एवं प्रेरकों को शामिल किया गया।

कैसे काम करते हैं कमांडो?

इन चयनित कमाण्डों को प्रशिक्षण देकर टोलियाँ तैयार की गई और उन्हें सांयकाल चिन्हित ग्रामों में भेजा गया। प्रशिक्षित कमाण्डो द्वारा ग्राम में जहाँ पर ग्रामीण खुले में शौच करने जाते हैं उसी स्थान पर ग्रामीणों से चर्चाएँ की गयी एवं तथा खुले में शौच बंद करने की समझाईश दी गई । ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिये कमाण्डो ने ग्रामीणों के मल पर मिट्टी या राख भी डाली। कई ग्रामीणों द्वारा भी स्वयं के मल पर मिट्टी या राख डाली गई ।

 ग्रामों में कमाण्डों की टोली पहुँचकर सांयकाल एवं प्रातः स्वच्छता के परिपेक्ष्य में समुदाय बैठक के माध्यम से चर्चा के दौरान ग्राम के इच्छुक उर्जावान एवं स्वैच्छिक रूप से समर्पित सदस्यों की टीम बनाई गई। यह टीम ‘ग्राम स्तरीय निगरानी समिति’’ के नाम से संचालित है। टीम द्वारा आने वाले समय में गाँव के लोगों को खुले में शौच न करने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। टीम में स्थानीय महिलाओं को भी शामिल किया गया है।

क्या है भाई नं. -1 -पहल?

यह पहल सभी भाइयों से नं.-1 बनने के लिये की गई है। बहनों को भाई रक्षा-बंधन पर कई उपहार देते हैं लेकिन हरदा जिले में भाइयों के बीच अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें जो भाई अपने बहन के मान-सम्मान के लिये शौचालय बनाकर देगा वह उत्तम भाई कहलायेगा। इसके लिये 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जिला पंचायत, जनपद पंचायत में सभी भाई अपनी बहनों को शौचालय देने के लिये आवेदन करेंगे। यह प्रतियोगिता शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिये रखी गई है। सबसे सुंदर और स्वच्छ शौचालय बनाने वाले भाइयों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। आवेदन शुल्क पाँच रुपये रखा गया है। आवेदन-पत्र में वार्ड, मोहल्ले और नगर पंचायत की जानकारी, गाँव और मोहल्ले का नाम, शौचालय बनाने में कितनी राशि लगी और जाँच दलों के द्वारा सत्यापन रिपोर्ट का विवरण आदि 

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply