हम सबका है एक यह सपना। पोलिथिन मुक्त हो शहर अपना — जल स्टार रमेश गोयल

हम सबका है एक यह सपना। पोलिथिन मुक्त हो शहर अपना — जल स्टार रमेश गोयल

राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा की सिरसा शाखा की ओर से “व्यर्थ का सदुपयोग” मिशन व “सिंगल यूज पलासटिक प्रयोग रोकने” के अधीन “थैली छोड़ो थैला पकड़ो” अभियान शुरू किया गया है जिसका शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 को श्री अनीश यादव, उपायुक्त सिरसा तथा संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जल स्टार रमेश गोयल के करकमलों द्वारा किया जा चुका है।

शाखाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह धींगड़ा ने बताया कि हम नया सुंदर व मजबूत थैला संस्था की ओर से लोगों को इस विश्वास व संकल्प के साथ देने जा रहे हैं कि वे उसका अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे और पोलिथिन थैलियों का प्रयोग नहीं।

इसके साथ ही नगर वासियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे थैला बनने योग्य कोई कपड़ा नया या पुराना उनके पास हो तो संस्था को दान करें। जो भाई या बहिनें थैला सिल सकते हों वह किसी भी साईज में थैला सील कर दें। हम पॉलिथीन हटाने के लिए इस थैले को भी लोगों को देंगे ताकि वह पॉलिथीन के बजाय थैले में सामान लेकर जाएं। पोलिथिन में सामान डाल डाल कर थैले में नहीं डालें बल्कि सीधा सामान थैले में डालें जैसे सब्जियां, फल या और ऐसी अनेक वस्तुएं जिन्हें अलग-अलग ले जाने की आवश्यकता नहीं है। वे एक ही थैले में आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से ही अपने शहर को पॉलिथीन मुक्त करने में सक्षम होंगे। पॉलिथीन पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत हानिकारक है। संस्था द्वारा आपको जो थैला दिया जाए उसे अपने, अपने परिवार व समाज के हित में अवश्य प्रयोग करें तथा पोलीथिन थैलियों को पूर्ण रूप से नकार दें।

उन्होंने एक और अपील की कि यदि आप पहनने योग्य पुराने कपड़े देंगे जो आपके लिए व्यर्थ है तो हम “व्यर्थ का सदुपयोग” योजना अधीन उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
आप जो भी सहयोग करना चाहें उसे निम्नलिखित स्थानों में से किसी एक पर प्हुंचा सकते हैं या नीचे दिए गए फोन नंबर पर फोन करके सूचना दे सकते हैं या व्हाट्सएप कर के अपने पते सहित सूचना दें।

हमारे कार्यकर्ता उनके पास आकर प्राप्त कर लेंगे।

स्थान:
1. रमेश गोयल एडवोकेट 20 आरएसडी कॉलोनी सिरसा मो. 9416049757
2. मै. धींगड़ा एंटरप्राइजेज, 45 अडीशनल मंडी सिरसा। मो. 9215530789
3. बावा ट्रेडरज 145 अनाज मण्डी सिरसा मो.9416363358
4 . मोहित कम्प्यूटर एंड मोबाइल, नोहरिया बाजार, नजदीक गणेश मंदिर, सिरसा 9729200036
5. नरेश धमीजा, समरघोष कार्यालय के ऊपर (प्रथम मंजिल), गली नम्बर 6 अग्रसेन कलोनी, सिरसा मो. 7015812359
6.सुमन मित्तल 9416475531
7. भूप सिंह पीटीआई। मो. 7804800003
8. रणजीत सिंह टक्कर 9558040986

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply