• May 1, 2018

हम डंके की चोट परः- सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें–मुख्यमंत्री

हम डंके की चोट परः- सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें–मुख्यमंत्री

चण्डीगढ़—- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू की गई सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें आई हैं और इनमें से 3.50 लाख शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
Capture
******* करनाल के सीएम विंडो पर 22444 शिकायतें दर्ज—****

*** 21533 शिकायतों का निपटान कर दिया गया है।

*** 600 के लगभग शिकायतें लम्बित है।

*** जबकि 350 शिकायतें ऐसी है जो पूरी जानकारी के साथ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वामीनाथन से भी बढक़र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विकल्प दिया है। इसके अलावा, मुआवजा राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करनेे, जैविक खेती, टेल तक पानी पहुंचाने, मार्किटिंग की व्यवस्था और ई-नाम जैसी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश की जनता के लिए हर प्रकार की अच्छी व्यवस्था करना हमारा दायित्व है और हम डंके की चोट पर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा का बजट 60 हजार करोड़ रुपये का था, लेकिन अब 2018 में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक बजट है जो लगभग डबल हो गया है।

उन्होंने कहा कि एक विधायक से यह अपेक्षा होती है कि वह अपनी जनता के बीच रहे,लेकिन करनाल के इस विधायक को एक दर्जा मुख्यमंत्री का भी दिया गया है,इसलिए उन्हेें पूरे प्रदेश के साथ रहना पड़ता है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply