• May 17, 2021

हमास के हमले में मारी गई भारतीय नर्स के घर पहुंचे इजराइल के महावाणिज्य दूत

हमास के हमले में मारी गई भारतीय नर्स के घर पहुंचे इजराइल के महावाणिज्य दूत

बेंगलुरू —- भारतीय नर्स सौम्या संतोष के परिवार से रविवार को दक्षिण भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत जॉनाथन ज़डका मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सौम्या संतोष के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सौम्या वही नर्स हैं जिनकी 11 मई को इजराइल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में मौत हो गई थी।

इस संबंध में बेंगलुरू स्थित इजरायल के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी। अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा कि “सीजी जॉनाथन ज़डका इजराइल पर हुए हमास के हमले में अपनी जान गवाने वाली सौम्या संतोष के परिवार से मिलने पहुंचे।” ट्वीट में दूतावास ने आगे लिखा कि “इजरायली लोगों की ओर से ‘इजरायल इन बेंगलुरू’ शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही शांति बहाल होगी।”

वहीं ज़डका ने ट्वीट कर कहा कि “मैं सौम्या संतोष के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी प्रार्थना इस परिवार के साथ है जिसने हमास के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में एक फरिश्ता खो दिया।”

30 साल की सौम्या संतोष केरल के इडुक्की जिले में कांजीरामनाथम की रहने वाली थीं। वो इजरायल में अश्क लोन में एक बुजुर्ग महिला के यहां बतौर नर्स काम करती थीं। ये इलाका गजा पट्टी के पास है और हमले में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सौम्या बीते 7 साल से इजरायल में रह रही थीं। उनका एक 9 साल का बेटा भी है जो केरल में उनके पति के साथ ही रहता है। परिवार की मानें तो हमले से थोड़ी देर पहले ही शाम को सौम्या ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात की थी।

बता दें कि सौम्या संतोष का शव 15 मई को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और इजरायल दूतावास के राजनयिक रॉनी येद्दिया क्लेयन मौजूद थे। दोनों ने सौम्या को अपनी श्रद्धांजलि दी थी।

(कमल कुमार ,I General Manager)

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply