• September 12, 2018

हमारी बेटी-बहु और उसके होने वाले बच्चे को सही पोषण मिले ताकि स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण हो सके– राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

हमारी बेटी-बहु और उसके होने वाले बच्चे को सही पोषण मिले ताकि स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण हो सके– राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

स्मार्ट आंगनबाड़ी और स्मार्ट स्कूल का अवलोकन
***********************************

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी की स्मार्ट आंगनबाड़ी और स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया।

उन्होंने इस अवसर पर वहां उपस्थित बच्चों से बातचीत भी की। श्रीमती पटेल ने आंगनबाड़ी के बच्चों से कविता भी सुनी और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप किताबें और फल भी वितरित किया। उन्होंने ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र और उसके पूरे परिसर को स्मार्ट बनाने के कार्य की प्रशंसा भी की।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, उन्हें सही पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा मिले, ये सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेवारी है।

केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, इनका भरपूर लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं और उसके बच्चे को सही पोषण मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ वंदन योजना बनायी गई है।

इस योजना के तहत गर्भवती माताओं और उसके बच्चे के टीकाकरण और बेहतर पोषण के लिए किश्तों में कुल 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ये राशि महिलाओं को उनके बैंक खातों में प्रदान की जा रही है। हम सभी की यह जिम्मेवारी है इस राशि का उपयोग माता और उसके होने वाले बच्चे के पोषण और स्वास्थ्य में हो, तभी हम कुपोषण से मुक्ति पा सकेंगे।

हमारी बेटी-बहु और उसके होने वाले बच्चे को सही पोषण मिले ताकि स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण हो सके। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों को समुदाय की सहभागिता से बालमित्रों द्वारा गोद लेने के कार्य की सराहना भी की। उन्होंने इसके लिए टेमरी गांव के प्रयासों की प्रशंसा की।

राज्यपाल ने आगे कहा कि बीमारियां बाहर से नहीं आती बल्कि हम ही जो गदंगी और कूड़ा करकट करते हैं, उसी से बीमारियां उत्पन्न होती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें।

सभी नियमित रूप से योग करें और नशापान से दूर रहे तभी एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे।

राज्यपाल ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 6 गर्भवती माताओं की गोदभराई और 6 माह की आयु पूर्ण करने वाले दो बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन भी किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय भी उपस्थित थे।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply