हमारी पर्यटन नीतियां अनुकरणीय —पर्यटन मंत्री श्री पटवा

हमारी पर्यटन नीतियां अनुकरणीय —पर्यटन मंत्री श्री पटवा

भोपाल : (अरुण राठौर)———– मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। देश के कई राज्य हमारी नीतियों को अपना रहे हैं। राजस्थान और पंजाब की सरकारों ने हमारी पर्यटन नीति को अपनाया है।

राजस्थान सरकार ने मध्यप्रदेश की पर्यटन नीति का अध्ययन करने के लिये अपना दल मध्यप्रदेश भेजा था। पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की बैठक में यह बात कही।

बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त और प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री हरिरंजन राव, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्रीमती भावना बालिम्बे, एम.डी. पर्यटन निगम श्री इलैया राजा उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने बताया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा जॉब फेयर आयोजित कर इस वर्ष 15 हजार युवाओं को होटल और सत्कार के क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है।

इस साल से पर्यटन निगम ने होटल और टूरिज्म में बीबीए कोर्स प्रारंभ कर दिया है। अगले 3 साल में प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवा इस क्षेत्र में स्नातक होकर निकलेंगे। कई विश्वविद्यालयों ने इस कोर्स को प्रारंभ करने में रूचि दिखाई है। अगले वर्ष से बीबीए टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट कोर्स कॉलेजों में प्रारंभ किये जायेंगे।

पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने भोजपुर और भीमबेटका में म.प्र. पर्यटन के होटल और रिसोर्ट शुरू करने के लिये जमीन आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में भोजपुर शिव मंदिर में लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बताया गया कि पेट्रोल पम्प के साथ रोड साइड होटल और फुड सेंटर खोलने के लिये प्रस्ताव बुलाये जा रहे हैं।

बुद्ध सर्किट, हेरीटेज सर्किट और ईको सर्किट के लिये बजट आवंटन हो गया है और काम भी शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग शीघ्र ही अपना साल भर का कार्यक्रम बनाकर जारी करेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply