हत्या : फायरिंग::अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट

हत्या : फायरिंग::अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट

रेलवे कॉलोनी में युवक की गोली मारकर हत्या ?
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा)- मंगलवार-बुधवार की देर रात गणेशपुरा निवासी एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है। 18 morena 01

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू डण्डौतिया पुत्र स्व.वीरेन्द्र डण्डौतिया 26 वर्ष निवासी माल गोदाम रोड गणेशपुरा मुरैना गत मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से ग्वालियर में आयोजित एक शादी समारोह में जाने की कहकर निकला। बुधवार की सुबह 7 बजे गणेशपुरा के लोग उधर से गुजरे और लाश पड़ी देखी, तो उसकी शिनाख्त सोनू डण्डौतिया के रूप की गई।

इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों को दी गई। युवक की हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, स्टेशन थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौर तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर शव परीक्षण कराया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शव के पास मिला कट्टा
यूं तो अनेक मुंह अनेक बात हैं, परिजनों का अनुमान है कि ग्वालियर से देर रात लौटने के दौरान उसके साथ गए दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया है। जब सुबह लोगों ने लाश देखी तो पाया कि सोनू की दांयी कनपटी पर गोली लगी हुई थी और लाश के बांयी ओर कट्टा पड़ा था। परिजनों के अनुसार मौहल्ले में उसके 6 दोस्त हैं, जिनमें से 3 गायब हैं, जिससे परिजनों का शक उनपर गहरा गया है।
3 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार सोनू का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और वह घर में ही रहकर घर के कामकाज निपटाता था। सोनू की हत्या की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया और उसकी पत्नी दहाड़ें मारकर रोने लगी। मृतक के छोटी पुत्री भी है। इस घटना से पूरा घर गमगीन है।

पुरानी रंजिश पर पथराव व फायरिंग
मुरैना। कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश के चलते पूरन चौधरी के घर पर चार युवकों ने गाली गलौच करते हुए पथराव व फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैला दी। पुलिस ने चार युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पूरन चौधरी पुत्र गंगाराम चौधरी 54 वर्ष निवासी कल्लू की चक्की के पास गोस्वामी रोड गणेशपुरा से आरोपी शाहिद पुत्र आजाद खां, मोनू पुत्र विशम्भर श्रीवास, महेन्द्र खान निवासीगण गणेशपुरा एवं शिवम पुत्र संतोष नाई संजय कॉलोनी की पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी रंजिश के चलते मंगलवार की रात 11 बजे आरोपियों ने पूरन चौधरी के घर से गाली गलौच करते हुए पथराव कर कट्टे से फायर किए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से मौहल्ले में दहशत फैल गई। कोतवाली पुलिस ने पूरन चौधरी की रिपोर्ट पर से मामला दर्ज कर लिया है।

अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट 19 से
पोरसा। अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 21 फरवरी तक चम्बल वनस्थलीय महाविद्यालय पोरसा में आयोजित होगा।

वॉलीबाल जोनल सचिव महाराज सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि यह टूर्नामेंट कैलाश स्पोर्टस क्लब की रजत जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की 10 टीमें भाग लेंगी। जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर, रूडकी, आजमगढ़, गाजियाबाद, ग्वालियर पुलिस, अलीगढ़, एल एन आई पी ग्वालियर शामिल होंगी। टूर्नामेंट आयोजन कमेटी ने राष्ट्र स्तर के होने वाले इस वॉलीबाल प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों से अपील की है।

सोसायटी तब खरीदेगी गेहूं
मुरैना/पोरसा। वर्ष 2015 में शासकीय गेहूं खरीदी के लिए जिन किसानों ने अपनी समग्र आईडी गेहूं खरीदी पोर्टल पर दर्ज करा दी है। अब वहीं किसान सोसायटी पर अपना गेहूं बेचने के हकदार होंगे। शासन द्वारा पोर्टल पर समग्र आईडी दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 फरवरी रखी है।

ऑनलाइन मध्यप्रदेश के चलते प्रदेश के संपूर्ण विभाग लगभग ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इसी श्रृंखला में वर्ष 2015 की गेहूं खरीदी को लेकर मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के किसानों को 22 फरवरी तक का समय ऑनलाइन गेहूं खरीदी पोर्टल से जुडऩे के लिए दिया है। इस अभियान के तहत अब वे किसान ही गेहूं खरीदी में अपना गेहूं बेच पाएंगे, जो अपनी समग्र आईडी गेहूं खरीदी पोर्टल पर 22 फरवरी तक दर्ज करा सकेंगे।

पोरसा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर आईडी संलग्र कराने हेतु हरेक सोसायटी पर शासन द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर रखा गया है, जो किसानों की समग्र आईडी को गेहूं खरीदी पोर्टल में दर्ज कराने के कार्य में सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि पोरसा ब्लॉक की खरीद केन्द्र मार्केटिंग सोसायटी पोरसा, सहकारी संस्था रनहेरा, कौंथर खुर्द, अर्रोन, नगरा में किसान स्वयं जाकर अपनी समग्र आईडी की फीडिंग कराएं। यह जानकारी सभी समिति प्रबंधकों को भी जारी की जा चुकी है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जो किसान खरीद पंजीयन में अपनी आईडी का पंजीयन नहीं कराएंगे, शासन द्वारा उनका गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply