• September 29, 2015

हत्या के आरोपी गिरफ्तार : कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक

हत्या के आरोपी गिरफ्तार  : कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक
 जिला प्रतापगढ़ (राज.)  दिनांक 28.09.2015 को पुलिस थाना छोटीसादड़ी पर दर्ज प्रकरण संख्या 240/2015 धारा 302 भा.द.स. में आज दिनांक 29.09.2015 को श्री कैलाष चन्द पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी ने अनुसंधान के उपरान्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
दिनांक 27.09.2015 की रात्रि को छोटीसादड़ी थाना क्षैत्र के ग्राम हरिसिंह जी का खेड़ा में दो पक्षों मे खेत मे पशु घुसने की बात को लेकर हुई मारपीट में एक बुर्जग व्यक्ति मेघा पुत्र थावरा मीणा उम्र 70 वर्ष की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी छोटीसादड़ी मय जाब्ता के तुरंत मौके पर गये एवं मृतक का चिकित्सालय से पोस्टमार्टम करवा कर षव वारिसान को सिपूर्द किया गया। थानाधिकारी छोटीसादड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.09.2015 को हत्या के आरोपियों में से निम्नांकित 02 आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया हैं –
1. प्रभुलाल पुत्र भाना मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी हरिसिंह जी का खेड़ा थाना छोटीसादड़ी।
2. तुलसीराम पुत्र नारायण मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी हरिसिंह जी का खेड़ा थाना छोटीसादड़ी।
 गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेष किया जावेगा।
प्रतापगढ़ में व्यवसायी को डराने धमकाने के लिये हुई फायरिंग की घटना
2. आज दिनांक 29.09.2015 को दिन में दोपहर बाद कस्बा प्रतापगढ़ में हाई स्कूल रोड़ पर स्थित पदमावती होटल पर घटित फायरिंग की घटना की सूचना के तुरंत बाद श्री कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं श्री रतनंिसह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आदि उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के निरीक्षण से होटल के बाहर सीढीयों पर एक फायार होने की पूष्टि हुई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना प्रतापगढ़ पर प्राणघातक हमला करने तथा उराने धमकाने  का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच एवं अनुसंधान के उपरान्त पुलिस द्वारा फायरिंग कर डराने धमकाने वाले आरोपियों को नामजद कर लिया हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध व सभावित स्थानों पर तलाष जारी हैं।
नामजद आरोपियों की षीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देषन में श्री जगदीष नारायण मीणा पुलिस उप अधीक्षक प्रतापगढ़, के नेतृत्व में श्री परबतसिंह पु.नि. थानाधिकारी प्रतापगढ़, श्री गोपीचन्द मीणा पु.नि. थानाधिकारी अरनोद, श्री रतनसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया एवं चुनिन्दा पुलिस कर्मियों के दल गठित किये गये है। आरोपियों को षीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply