सड़क सुरक्षा सप्ताह : यातायात के नियम सबके जीवन की सुरक्षा के लिए : डॉ. रमन सिंह

सड़क सुरक्षा सप्ताह : यातायात के नियम सबके जीवन की सुरक्षा के लिए : डॉ. रमन सिंह

रायपुर ———- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में आज नौ जनवरी से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि ये नियम हमारे और आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है।

डॉ. सिंह ने कहा-ट्रॉफिक नियमों को लेकर जन-जागरण की दृष्टि से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह आयोजन और जागरूकता एक सप्ताह अथवा किसी एक माह तक सीमित न रह जाए, बल्कि हम सब हर दिन, हर पल इसे लेकर लगातार जागृत रहें, तभी इसकी सार्थकता है।

डॉ. सिंह ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसलिए हम सबको अपने जीवन के महत्व को समझना चाहिए और सड़कों का इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वाहन चालक को स्वयं के तथा दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए अनुशासित और संयमित होकर यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

यह हम सबकी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा -यह देखकर बहुत दुःख होता है कि अधिकांश सड़क हादसे यातायात नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण होते हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। यह एक विचलित करने वाली चिंताजनक स्थिति है। यातायात नियमों का पालन करके हम सब सड़क हादसों को काफी हद तक कम कर सकते हैं और नागरिकों के अनमोल जीवन की रक्षा हो सकती है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा-राज्य के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से मेरी अपील है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट लगाएं। वाहनों को नियंत्रित गति से चलाएं और यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करें।

मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने में लगे सभी विभागों से यह भी अपेक्षा की है कि वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दें और इनका पालन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply