• January 23, 2016

सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी :

सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी :

 उदयपुर, 23 जनवरी/परिवहन विभाग की ओर से 27वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उदयपुर सूचना केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागृति अभियान से संबंधित प्रदर्शनी शनिवार शाम सम्पन्न हो गई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने बताया कि समापन अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी के माध्यम से सड़क सुरक्षा का महत्व जाना। उन्होंने बताया कि शनिवार को अंतिम दिन प्रदर्शनी दर्शकों से भरी रही। Road (5)
संत तरेसा विद्यालय, मल्लातलाई के मूकबधिर स्कूल तथा अन्य विद्यालयों से लगभग 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को देखा और सड़क सुरक्षा के बहुआयामी महत्व से रूबरू हुए।
बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति आगाह करते पोस्टर्स के माध्यम से सुरक्षा के नियमों, दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति आदि से बचने,हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने आदि की जानकारी प्राप्त की।

गणतंत्र दिवस 2016
अंतिम रिहर्सल——–  भण्डारी दर्शक मण्डप में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी, रविवार को सुबह 9 बजे होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर ने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी प्लाटून, स्काउट एवं गल्र्स गाइड,छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का अंतिम रिहर्सल होगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या 25 जनवरी एवं गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को नगर निगम व नगर विकास प्रन्यास की ओर से राजकीय एवं ऎतिहासिक भवनों पर रोशनी की की जाएगी।
किक्रेट मैच होगा
गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन 12.30 बजे से किया जायेगा। क्रिकेट मैच आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था नगर निगम उदयपुर द्वारा की जाएगी। मैदान की तैयारी व जिला प्रशासन टीम का गठन जिला खेल अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

उदयपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न
उदयपुर ———— वैज्ञानिक एवं  तकनीकी शब्दावली आयोगमानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राजनीति विज्ञान विभागराजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार को सम्पन्न हो गई।MG2

समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमेन्द्र दशोरा ने कहा कि अभी तो हिन्दी के मानकीकरण की आवश्यकता है एवं समाज की रचना को समझना आवश्यक है।

मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रबुद्ध शिक्षाविद् डॉ. बी.एल. चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय एवं सन्दर्भो के अनुसार मानकीकरण का अर्थ सर्वग्राह्य होना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में  प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने कहा कि मानकीकरण एक सतत् प्रक्रिया है जिसे जारी रखने की आवश्यकता है।
समापन सत्र में उपाचार्य डॉ. मंजु चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का प्रतिवेदन विभागाध्यक्ष  डॉ.

ऋतु मथारु ने प्रस्तुत किया। प्रो. संगीत रागी ने अपने उद्बोधन में संगोष्ठी के दौरान हुए वैचारिक विमर्श विश्लेषण और निष्कर्षो को रेखांकित करते हुए संगोष्ठी की सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त किया।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रभारी श्री जय सिंह रावतडॉ. शहजाद अंसारी ने संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों एवं व्याख्यानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

समारोह में महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. गायत्री स्वर्णकारडॉ. वैशाली देवपुरा एवं डॉ. अंजु बेनीवाल की पुस्तकों का विमोचन किया गया।  संचालन डॉ. श्रुति टण्डन व डॉ. अन्जु बेनीवाल व धन्यवाद ज्ञापन आयोजक  बालूदान बारहठ ने किया।

इससे पूर्व  डॉ. आर.एस.आडा एवं डॉ. जी एस. कुम्पावत की अध्यक्षता में दो सत्र हुए ।  इनमें  प्रो. एस.पी. सिंहप्रो. प्रवीण झाप्रो. सरोज कुमारडॉ. गजानन्द चारण एवं डॉ. संजीव तिवारी ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply