• September 25, 2018

सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली ‘‘संयुक्त राष्ट्र सघ के सतत् विकास लक्ष्य दिवस‘‘

सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली ‘‘संयुक्त राष्ट्र सघ के सतत् विकास लक्ष्य दिवस‘‘

प्रतापगढ़ —– जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के द्वारा ‘‘संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत् विकास लक्ष्य दिवस‘‘ के अवसर पर सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ‘‘संयुक्त राष्ट्र सघ के सतत् विकास लक्ष्य दिवस‘‘ के अवसर पर राज्य के प्रत्येक जिले में आमजन में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जन जागृति के उदेश्य से सड़क सुरक्षा जन जागृति का रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रतापगढ़ जिले में भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली का आयोजन किया गया। जिसको किला परिसर से जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, गाइड प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर विमला शर्मा, पूर्व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर दयाल सुथार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं स्कूली छात्रा-छात्राओ से कहा कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे एवं अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराये एवं उन्होने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए पे्ररित करे।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाऐं पुरे विश्व में भयावह महामारी घोषित हो चुकी है। भारत में भी प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में करीब 400 से अधीक व्यक्ति मारे जाते है एवं सैकड़ो लोग घायल होते है। ऐसे में स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट एनएसएस एवं विद्यालयी छात्रा-छात्राओं जो कि सड़क सुरक्षा नियमों से वाकिफ होते है की यह जिम्मेदारी होती है कि वे आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने स्काउट गाइड एवं विद्यालयी छात्रा-छात्राओं से अपील़ की कि वे आमजन में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश प्रदान करें एवं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चैपहिया वाहन चालकों को शीट बैल्ट लगाने, आॅवर लोड वाहन नही चलाने एवं गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए पे्ररित करें।

रैली किला परिसर से रवाना होकर, सदर बाजार, सूरजपोल, गांधी चैराह, होते हुए नगर परिषद पहुंची। रैली में स्काउट गाइड हाथों में सड़क सुरक्षा सम्बधी नारे लिखी हुई तख्तीयाॅ लेकर नारे लगाते हुए एवं पम्पलेट वितरित करते हुए चल रहे थे।

रैली का नेतृत्व स्काउटर पुरूषोतम लाल मोड़, बगदीराम रैदास, रमेशचन्द्र मीणा, भैरूलाल मीणा, गाइडर कल्पना शर्मा, कल्पना सक्सेना, सपना गेहलोत, लोकेन्द्र माली, रोवर स्काउट सुनिल मेघवाल, अंकित तैली, राहुल आदि ने किया। नगर परिषद परिसर में सड़क सुरक्षा सम्बधी एक संगोष्ठी आयोजित की गई।

पुलिस उपाधीक्षक शैतान सिंह ने स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सड़क दुर्घटना में उतने लोगों की मौत हो रही हैं, जितनी पहले युद्ध में हुआ करती थी। उन्होंने स्काउट गाइड से कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा सड़क के नियमों का आप स्वयं पालन करे अपने परिवार वालों, मित्रों, पड़ोसियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने स्काउट गाइड एवं विद्यालयी छात्रा-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए परिवहन निरीक्षक किशनलाल तैली एवं ट्रैफिक इस्पेक्टर सज्जन सिंह ने कहा कि बालक-बालिकाओं को सड़को पर नही खेलना चाहिए। वाहन लाईसेंस प्राप्त करने के बाद ही चलाना चाहिए। वाहन का बीमा भी अवश्य होना चाहिए।

उन्होंने स्काउट गाइड एवं बालक-बालिकाओं से कहा कि वे स्वयं टेªफिक नियमों का पालन करे एवं अपने परिजनों, साथियों, सहपाठियों, ग्रामवासीयों को भी प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। साथ ही कहा कि नशा करके वाहन नही चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त मोबाईल पर बात नही करनी चाहिए, यदि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते है तो अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दुसरों की भी सुरक्षा करते हैं।

रैली में लक्ष्य इन्टर नेशनल स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, राबाउमावि प्रतापगढ़ के स्काउट गाइड एवं काठंल ओपन रोवर क्रू के रोवर के साथ- साथ कई विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने रैली में भाग लिया।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply