• April 23, 2016

सड़क सुरक्षा के प्रति अभिनव प्रयास :- मंत्री श्री यूनुस खान

सड़क सुरक्षा के प्रति  अभिनव प्रयास :- मंत्री श्री यूनुस खान

जयपुर  ——– परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा है कि देशभर में क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार सड़क सुरक्षा उपायों के निर्धारण एवं उनकी पालना सुनिश्चित करवाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। 1

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष श्री खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा राज्य और केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में है और इसे लेकर गु्रप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक 29 अप्रेल को होने वाली है।  श्री खान शुक्रवार को ग्लोबल रोड़ सेफ्टी पार्टनरशिप (जीआरएसपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.बैरी वॉट्सन की अध्यक्षता में उनके निवास पर मिलने आए प्रतिनिधिमण्डल से वैचारिक आदान-प्रदान कर रहे थे।

श्री खान ने प्रतिनिधिमण्डल को राज्य में ग्राम स्तर तक सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता, अन्य कार्र्याें और अभिनव प्रयासों की जानकारी दी। श्री खान ने कहा कि विदेशों और भारत की परिस्थितयों मेंं काफी अन्तर है। अपंजीकृत वाहनों के रूप में जुगाड़, सड़क पर घूमते आवारा पशु, अशिक्षा, सड़क सुरक्षा उपायोें की जानकारी नहीं होना, विशाल भौगोलिक क्षेत्रफल, अधिक जनसंख्या एवं कई स्थानीय परिस्थितियों के कारण यहां सड़क सुरक्षा अधिक चुनौतीपूर्ण है और इसलिए यहां के लिए विदेशों से अलग प्रयासों की जरूरत है।

फेडरेशन ऑफ दी रेड क्रॉस एण्ड रेड क्रिसेन्ट सोसाइटीज, जिनेवा, स्विटजरलैण्ड से सम्बद्ध जीआरएसपी के मुख्य कार्यकारी श्री वाट्सन ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इस क्षेत्र में तकनीकी योगदान का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि भारत में दुर्घटनाओं में करीब डेढ़ लाख लोग प्रतिवर्ष मारे जा रहे हैं। इसे विश्वस्तर पर सम्मिलित प्रयासों से 2020 तक 50 प्रतिशत से कम पर लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमण्डल में कन्ज्यूमर वॉइस नई दिल्ली के श्री आशिम सान्याल, जीआरएसपी के श्री तैफुर रहमान, ब्लूमबर्ग एडवोकेसी इन्क्यूबेटर नई दिल्ली के श्री नलिन सिन्हा, सेव लाइफ फाउण्डेशन नई दिल्ली की सुश्री रिद्धिमा तोमर, सीआरएसएसपीयूपी जयपुर की सुश्री प्रेरणा सिंह, सुनीता शर्मा एवं श्री राज सिंह शामिल थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply