स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय : हिमाचल में ट्रॉमा सुविधा केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए धनराशि मंजूर

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय : हिमाचल में ट्रॉमा सुविधा केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए धनराशि मंजूर
 नई दिल्ली (पेसूका) –    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ट्रॉमा देखभाल सुविधा केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए 17 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को मंजूदी दी है। यह राशि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की “राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरकारी अस्पतालों में ट्रॉमा देखभाल सुविधा केंद्रों की बेहतरी के लिए क्षमता विकास” नामक केंद्र प्रायोजित योजना के तहत दी गई है।

चार ट्रॉमा देखभाल सुविधा केंद्रों के लिए यह राशि मंजूर की गई है। ये हैं ट्रॉमा देखभाल के तीसरे स्‍तर के लिए आंचलिक अस्पताल मंडी; हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल; रामपुर क्षेत्रीय अस्पताल, शिमला; और चंबा जिला अस्पताल। इनमें से प्रत्येक को 2.754 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है, जबकि कांगड़ा के टांडा में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल हास्पिटल के लिए 6.075 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हिमाचल प्रदेश राज्य में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह पहल इस दिशा में एक कदम है।”

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य में जन स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। राज्य के लिए एक एम्‍स को मंजूरी दी गई है तथा इसे बनाने की प्रक्रिया जल्‍दी शुरू की जाएगी; शिमला में 45 करोड़ रुपए की लागत से तीसरे स्‍तर के कैंसर की देखभाल के लिए केंद्र को भी मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नाहन और हमीरपुर में दो मेडिकल कालेजों और दो जिला अस्पतालों की बेहतरी के लिए पहली किस्त भी दे दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा शिमला में पहले स्‍तर के ट्रॉमा सुविधा केंद्र का प्रस्ताव भी किया गया है। इस पर केंद्र द्वारा विचार किया जा रहा है। टांडा मेडिकल कालेज के लिए 32.78 करोड़ रुपए लागत की स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है तथा पूरी होने वाली है। दिसंबर अंत तक आदेश दे दिए जाएंगे।

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) आरोग्य केंद्र खोलने की राज्य की चिरकालिक मांग के फलस्वरूप मंत्रालय ने दिसंबर, 2014 में शिमला में एक आरोग्य केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply