- March 29, 2016
स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पुरस्कृत
भोपाल : –(राजेश पाण्डेय) ——- महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने गौहर महल में लगे ममत्व मेला में उत्कृष्ट महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पुरस्कृत किया।
ममत्व मेला के तीसरे दिन मथुरा के कलाकारों ने बृज की फूलों की होली खेली और फाग गीत गाया। ममत्व मेला 30 मार्च तक रहेगा।
मेले में प्रदेश के 45 जिले के लगभग 150 समूह की महिलाएँ भाग ले रही हैं। मेले में तेजस्विनी परियोजना के मण्डला, डिण्डोरी, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर की महिलाओं द्वारा समूह के उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।
डिण्डोरी जिले की कोदो-कुटकी, गोंड पेंटिंग, मण्डला जिले की कोकून की माला, ग्वालियर के सिरेमिक सेरिया ऑर्ट, लेदर, इंदौर जिले का बुटिक, उज्जैन का खजूर, शिल्प, केदी, बुटिक प्रिंट, देवास का लेदर, बैतूल का वेलवेट, पेपरमेशी, चंदेरी एवं महेश्वर की साड़ियाँ, सूट एवं ड्रेस मटेरियल विक्रय के लिये रखे गये हैं।
इस दौरान प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया एवं आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित थीं।